![पिकनिक के लिए नहीं थे पैसे, दोस्त के खातिर स्टूडेंट्स ने मिलकर किया ऐसा काम, देख दिल से निकलेगा..वाह पिकनिक के लिए नहीं थे पैसे, दोस्त के खातिर स्टूडेंट्स ने मिलकर किया ऐसा काम, देख दिल से निकलेगा..वाह](https://c.ndtvimg.com/2025-02/4ns4ll7_viral-video_625x300_09_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Heart touching video: दोस्ती का रिश्ता बेहद खास होता है. ये विश्वास पर टिका एक ऐसा रिश्ता होता है, जो ताउम्र बरकरार रहता है. एक सच्चा दोस्त हमेशा आपको सही सलाह देता है, आपकी फ्रिक करता है और आपकी खुशियों में खुश होता है. आज के दौर में लोगों के पास कई सारे दोस्त होते हैं, लेकिन भीड़ में वो दोस्त अलग ही होते हैं, जो हमेशा आपके कदम से कदम मिलाकर चलते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही दिल छू लेने वाला वीडियो (viral clip) नेपाल से सामने आया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों को इमोशनल कर रहा है. वीडियो में स्कूल के बच्चों (classmates) की दोस्ती और सहयोग की सच्ची भावना देखने को मिल रही है. इस वीडियो को उनके क्लास टीचर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें छात्र (students) अपने दोस्त प्रिंस की मदद के लिए चंदा इकट्ठा करते नजर आ रहे हैं, ताकि वह भी उनके साथ स्कूल पिकनिक (picnic) का हिस्सा बन सके.
टीचर ने शेयर की दिल छू लेने वाली कहानी
यह वीडियो Me Sangye नाम के इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से शेयर किया गया, जिसमें टीचर (teacher) ने कैप्शन में लिखा, "आज मैंने दोस्ती का सबसे खूबसूरत रूप देखा. इन छोटे-छोटे मासूम बच्चों ने मुझे याद दिलाया कि एक-दूसरे की मदद करना इंसानियत का सबसे बड़ा गुण है. मैं उम्मीद करती हूं कि ये नन्हे फरिश्ते अपनी मासूमियत और करुणा से दुनिया को रोशन करते रहेंगे."
यहां देखें वीडियो
प्रिंस ने दोस्तों का आभार जताया, आईसक्रीम से किया ट्रीट
वीडियो के वायरल होने के बाद, टीचर ने एक और क्लिप शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि प्रिंस अपने दोस्तों की इस दयालुता से बहुत प्रभावित हुआ और उसने आभार स्वरूप सभी को आईसक्रीम ट्रीट दी. इसके अलावा, उसकी मां ने भी सभी बच्चों के लिए गन्नों से भरी एक थैली भेजी, जिससे इस पल की मिठास और भी बढ़ गई.
प्रिंस के परिवार की कहानी
टीचर ने प्रिंस के परिवार के बारे में बताते हुए लिखा कि, उसके माता-पिता स्कूल के पास एक जूस स्टॉल चलाते हैं, जो सर्दियों के कारण अभी बंद है, लेकिन जल्द ही फिर से शुरू होगा. उन्होंने यह भी वादा किया कि वे जल्द ही इस स्टॉल पर जाकर उनका समर्थन करेंगे. साथ ही, उन लोगों के लिए एक मजेदार तथ्य भी साझा किया जो सोच रहे थे कि क्लास में डिस्टर्बेंस हुई होगी. उन्होंने लिखा, "यह वीडियो क्लास खत्म होने के बाद रिकॉर्ड किया गया था, ताकि पढ़ाई में कोई बाधा न आए."
इंटरनेट पर उमड़ा प्यार, लोगों ने दिया खूबसूरत संदेश
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लाखों दिलों को छू लिया. यूजर्स ने बच्चों की इस सच्ची दोस्ती और उनके निश्छल प्रेम की जमकर सराहना की. एक यूजर ने लिखा, "यही असली इंसानियत है. इन बच्चों ने हम सभी के लिए एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है." दूसरे यूजर ने लिखा, "इस वीडियो ने मेरा दिल पिघला दिया. दोस्ती और प्यार का ऐसा प्रदर्शन काबिले तारीफ है." वहीं, एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, "स्कूलों में सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि दयालुता, सहानुभूति और प्रेम भी सिखाया जाना चाहिए."
शिक्षक की भी जमकर हुई तारीफ
लोगों ने न केवल बच्चों बल्कि उनके शिक्षक की भी सराहना की, जिन्होंने कक्षा में ऐसी सकारात्मकता और सौहार्द्र का माहौल बनाया. एक यूजर ने लिखा, "इस टीचर को सलाम, जिन्होंने बच्चों में प्यार और सहयोग की भावना को बढ़ावा दिया." वीडियो के अंत में प्रिंस की मुस्कान यह बताने के लिए काफी थी कि सच्ची दोस्ती और निस्वार्थ मदद से दुनिया को कितना खूबसूरत बनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:-7 सेकंड में इस तस्वीर में छिपे 'E' को ढूंढ सकते हैं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं