World Athletics Championship 2023: नीरज चोपड़ा देश के ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारत के अलावा पाकिस्तानी भी प्यार करने लगे हैं. ये हमारे देश का एक ऐसा नायाब हीरा है, जो गोल्ड भी जीतता है और लोगों का दिल भी. सच कहा जाए तो नीरज चोपड़ा एक बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक बेहतरीन इंसान भी हैं. बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. नीरज चोपड़ा ने दूसरे राउंड में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया. इसी के साथ वे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि पर उन्हें देशभर से बधाइयां मिल रही हैं. पीएम मोदी से लेकर देश के तमाम मशहूर हस्तियां ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी है.
वहीं नीरज चोपड़ा ने भारत के साथ-साथ पाकिस्तानी धड़कनों पर भी राज कर लिया है. दरअसल, मामला ये है कि मेडल जीतने के बाद जब नीरज अवार्ड ले कर दर्शकों के साथ सेलिब्रेट कर रहे थे तभी उन्होंने पाक खिलाड़ी अरशद नदीम को अपने पास बुला लिया. इससे पूरे स्टेडियम में तालियां बजने लगी. सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर नीरज चोपड़ा को सराहा. नीरज ने पूरा माहौल बना दिया है.
ट्वीट देखें
Neeraj Chopra called Arshad Nadeem for this beautiful click. Spread love not hate Between neighbours 🇵🇰❤️🇮🇳 pic.twitter.com/SyWeddOvne
— ZaiNii💚 (@ZainAli_16) August 27, 2023
अरशद नदीम इस टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर रहें. 87.82 मीटर थ्रो कर अरशद इस टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर रहें. अरशद के लिए भी ये टूर्नामेंट बेहद खास था. उनका लक्ष्य 90 मीटर का था, मगर 87.82 मीटर पर ही उन्हें संतुष्ट करना पड़ा. नदीम भी नीरज का साथ देकर हिन्दुस्तान का दिल जीत लिया.
Neeraj Chopra got the Gold 🥇 Medal and Arshad Nadeem grabbed Silver 🥈 Medal.
— Haqeeq Ahmed (@eyemHaqeeq) August 27, 2023
Congratulations to both Arshad Nadeem and Neeraj Chopra.#NeerajChopra #ArshadNadeem #WorldAthleticsChamps #WorldAthleticsChampionships2023 #WorldAthleticsChamps #GoldMedal #Silvermedal #Champions pic.twitter.com/NbRTH1gWvO
पीएम मोदी ने बधाई देते हुए 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का उदाहरण हैं. उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें न केवल एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है बल्कि पूरे खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के लिए उन्हें बधाई.'
ट्वीट देखें
The talented @Neeraj_chopra1 exemplifies excellence. His dedication, precision and passion make him not just a champion in athletics but a symbol of unparalleled excellence in the entire sports world. Congrats to him for winning the Gold at the World Athletics Championships. pic.twitter.com/KsOsGmScER
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2023
ट्वीट देखें
#NeerajChopra makes us #Proud again!!#IndianArmy congratulates Subedar Neeraj Chopra on bagging #GoldMedal🥇 in Men's #Javelin at World Athletics Championship 2023 in Budapest with a throw of 88.17 meters.@Neeraj_chopra1 pic.twitter.com/mV76vQetWy
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) August 27, 2023
भारतीय सेना समेत कई लोगों ने नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ाकुर ने कहा है कि नीरज हमारी शान हैं. वहीं सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने नीरज चोपड़ा की उपलब्धि पर खास मैसेज शेयर किए हैं.
इन्हें भी पढ़ें- World Athletics Championship: 'मेरी आंखों से आंसू तो...' इतिहास रचने के बाद नीरज चोपड़ा ने की NDTV से खास बातचीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं