विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 21, 2023

वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को लेकर नीरज चोपड़ा के खुलासे से भड़के उनके फैंस, बोले- सिर्फ रणवीर-दीपिका को दिखाने में बिजी थे कैमरामैन

राजनीति के बड़े चेहरों से लेकर बड़े उद्योगपतियों तक ने खेल का मजा लिया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस रोमांचक मैच को देखने इंडियन ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता और विश्व चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा भी पहुंचे थे.

Read Time: 3 mins
वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को लेकर नीरज चोपड़ा के खुलासे से भड़के उनके फैंस, बोले- सिर्फ रणवीर-दीपिका को दिखाने में बिजी थे कैमरामैन
नीरज चोपड़ा को टीवी पर न दिखाए जाने की वजह से फैंस में नाराजगी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला देखने के लिए रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ढेरों सेलिब्रिटीज पहुंचे. बॉलीवुड के सुपरस्टार्स शाहरुख खान से लेकर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह तक कई हस्तियां मौजूद रहीं. वहीं राजनीति के बड़े चेहरों से लेकर बड़े उद्योगपतियों तक ने खेल का मजा लिया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस रोमांचक मैच को देखने इंडियन ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता और विश्व चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा भी पहुंचे थे. जी, हां इस बात को जानकर आप भी हैरान हो रहे होंगे. दरअसल, इस बात का पता तब चला जब खुद नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की.

यहां देखें पोस्ट

नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अहमदाबाद स्टेडियम का एक स्नैपशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘टीम इंडिया, आपने हमें गौरवान्वित किया. फाइनल में कठिन भाग्य. यह हमारी रात नहीं थी, लेकिन एक टूर्नामेंट था जिसे हम कभी नहीं भूलेंगे.' नीरज के इस पोस्ट के जरिए ही फैंस को इस बात का पता चला कि, रविवार को वो भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद थे, लेकिन जाहिर तौर पर, न तो कैमरों ने नीरज को दिखाया और न ही इसके बारे में कोई खबर ही आई.

नीरज चोपड़ा के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने स्टेडियम में मौजूद कैमरामेन्स की आलोचना करना शुरू कर दिया और ऐसे पोस्ट की बाढ़ सी आ गई. लोगों का कहना है कि, कैमरामैन ने सभी सेलिब्रिटीज को कवर किया, लेकिन भारत के सबसे महान एथलीट होने का गौरव रखने वाले नीरज की उपेक्षा की.

एक यूजर ने लिखा, ‘सबसे महान भारतीय एथलीट मैच देख रहा था और हम में से अधिकांश को पता भी नहीं चला.'

दूसरे ने लिखा, 'अफसोस की बात है कि एक भी बार कैमरामैन ने हमारे महानतम एथलीट को बड़े पर्दे पर नहीं दिखाया.'

एक तीसरे यूजर ने कवरेज की कमी की आलोचना करते हुए कहा, ‘एक बार भी उन्हें कैमरामैन द्वारा टीवी पर नहीं दिखाया गया. भारत के महानतम एथलीट वहां थे, लेकिन कैमरामैन रणवीर और अन्य बॉलीवुड हस्तियों को दिखाने में व्यस्त थे, कितनी शर्म की बात है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
क्राइम फ्री और बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर...इंडियन बिजनेसमैन ने दुबई को बताया बसने के लिए सबसे बेहतरीन जगह, गिनाए ये फायदे
वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को लेकर नीरज चोपड़ा के खुलासे से भड़के उनके फैंस, बोले- सिर्फ रणवीर-दीपिका को दिखाने में बिजी थे कैमरामैन
नौकरी पाने के लिए कैंडिडेट ने हायरिंग फॉर्म में लिख दी ऐसी बात, पढ़कर CEO भी हो गई हैरान परेशान
Next Article
नौकरी पाने के लिए कैंडिडेट ने हायरिंग फॉर्म में लिख दी ऐसी बात, पढ़कर CEO भी हो गई हैरान परेशान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;