विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2013

'लापता' नवजोत सिद्धू अमृतसर लौटे, बोले, 'पैसा कमाने गया था'

'लापता' नवजोत सिद्धू अमृतसर लौटे, बोले, 'पैसा कमाने गया था'
अमृतसर में नवजोत सिंह सिद्धू का स्वागत करते बीजेपी कार्यकर्ता
अमृतसर: क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू बुधवार को एक साल बाद अमृतसर लौट आए और उन्होंने कहा कि वह धन कमाने के लिए मुंबई में काम में व्यस्त थे, जिस कारण वह अपने संसदीय क्षेत्र से अनुपस्थित रहे।

बीजेपी सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने संवाददाताओं से कहा, मैं ईमानदार व्यक्ति हूं और मैं आपसे सच कहूंगा। मैं धन कमाने मुंबई गया था और यही कारण है कि मैं यहां नहीं आ सका। सिद्धू ने कहा, अब मैं अपने मतदाताओं के लिए हर समय उपलब्ध हूं।

सिद्धू को उनके लोकसभा क्षेत्र में वापस लाने के लिए दो लाख रुपये के इनाम की घोषणा वाले पोस्टर लगाने के एक हफ्ते बाद वह अमृतसर के दौरे पर पहुंचे।

समझा जाता है कि सांसद ने टीवी कार्यक्रमों में व्यस्त रहने के कारण करीब एक वर्ष से शहर का दौरा नहीं किया। पिछले महीने शहर के एक गैर-सरकारी संगठन ने पोस्टर अभियान छेड़ा था, जिसमें कहा गया कि सांसद लापता हैं और उन्हें अमृतसर वापस लाने वालों को दो लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवजोत सिंह सिद्धू, अमृतसर संसदीय क्षेत्र, Navjot Singh Sidhu, Amritsar Constituency