नदी के बीचों बीच फंसा परिवार, रेस्क्यू कर बचाई गईं जानें.
Navi Mumbai, Taloja: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. तेज बहाव के कारण एक कार नदी में बह गई. उस वक्त कार में पूरा परिवार बैठा था. रस्सी की मदद से परिवार को कार से बाहर निकालकर बचाया गया. ये हादसा नवी मुंबई के तलोजा में हुआ. मोबाइल पर इस हादसे को रिकॉर्ड किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार नदी के अंदर ढूबी हुई है और परिवार कार के ऊपर बैठा है.
बारिश में बच्चे ने अलग अंदाज में चलाया टायर, Viral हुआ वीडियो
जैसे ही गांव के लोगों ने देखा तो वो मदद के लिए पहुंच गए. लोग रस्सी लाए और एक-एक करके परिवार के लोगों को बचाया गया. सबसे पहले महिला को बचाया गया और आखिर में शख्स को बचाया गया. ये हादसा सोमवार शाम को तलोजा के घोटगांव में हुआ. नदी में 37 वर्षीय अशरफ, उनकी पत्नी हमीदा और दो बच्चे फंसे थे. कार घोटगांव के ब्रिज पर पहुंची तो ब्रिज के टर्न पर अशरफ कार को कंट्रोल नहीं कर पाए और उनकी कार पानी के तेज बहाव में गिर पड़ी.
लोगों ने इस तरह लिया मौत का बदला, मार डाले 300 मगरमच्छ
गांव के लोगों ने परिवार को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन और रस्सी की सहायता ली. जिससे उनको बाहर निकाला गया. परिवार को सही समय पर बाहर निकाल लिया गया. थोड़ी सी भी देर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. लोकल पुलिस के मुताबिक, गांव में रहने वाले नारायण गंगाराम पाटिल, लहु नारायण पाटिल, लक्ष्मण वमन धूमल, तुल्सीराम बालीराम, रूपेश रामा पाटिल ने सबसे पहले इस हादसे को देखा और उनकी मदद की.
महिला ने ट्रेन के अंदर दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, आधे घंटे तक रुकी रही गाड़ी
लोकल पुलिस ने बताया- कार में बैठे पूरे परिवार को बचा लिया गया है. कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं. फर्स्ट एड के बाद परिवार को घर भेज दिया गया है.
देखें VIDEO:
बारिश में बच्चे ने अलग अंदाज में चलाया टायर, Viral हुआ वीडियो
जैसे ही गांव के लोगों ने देखा तो वो मदद के लिए पहुंच गए. लोग रस्सी लाए और एक-एक करके परिवार के लोगों को बचाया गया. सबसे पहले महिला को बचाया गया और आखिर में शख्स को बचाया गया. ये हादसा सोमवार शाम को तलोजा के घोटगांव में हुआ. नदी में 37 वर्षीय अशरफ, उनकी पत्नी हमीदा और दो बच्चे फंसे थे. कार घोटगांव के ब्रिज पर पहुंची तो ब्रिज के टर्न पर अशरफ कार को कंट्रोल नहीं कर पाए और उनकी कार पानी के तेज बहाव में गिर पड़ी.
लोगों ने इस तरह लिया मौत का बदला, मार डाले 300 मगरमच्छ
गांव के लोगों ने परिवार को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन और रस्सी की सहायता ली. जिससे उनको बाहर निकाला गया. परिवार को सही समय पर बाहर निकाल लिया गया. थोड़ी सी भी देर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. लोकल पुलिस के मुताबिक, गांव में रहने वाले नारायण गंगाराम पाटिल, लहु नारायण पाटिल, लक्ष्मण वमन धूमल, तुल्सीराम बालीराम, रूपेश रामा पाटिल ने सबसे पहले इस हादसे को देखा और उनकी मदद की.
महिला ने ट्रेन के अंदर दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, आधे घंटे तक रुकी रही गाड़ी
लोकल पुलिस ने बताया- कार में बैठे पूरे परिवार को बचा लिया गया है. कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं. फर्स्ट एड के बाद परिवार को घर भेज दिया गया है.
देखें VIDEO:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं