भारत की पहचान तिरंगा है. इसे दिल से महसूस किया जा सकता है. देश की जब भी बात आती है, हमें तिरंगा का ख्याल आता है. इन तीन रंगों ने हमें एकता के सूत्र में पिरोया है, आपस में जोड़कर रखा है. दुनिया में हमारी पहचान इन्हीं तीन रंगों के कारण है. सोशल मीडिया पर तिरंगे की एक तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि प्रकृति ने तीन रंगों को आपस में जोड़ रखा है. ऐसा लग रहा है कि ये हमारा अपना तिरंगा झंडा है. भारत सरकार ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
तस्वीर देखें
Our pride, the tricolor in nature ❤️🇮🇳 #AmritMahotsav #MomentsWithTiranga #HarGharTiranga #MainBharatHoon #IndiaAt75
— Amrit Mahotsav (@AmritMahotsav) June 24, 2022
IC: @singhsanjeevku2 pic.twitter.com/MXfpC64GBu
वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे प्रकृति ने खूबसूरत नज़ारा बना कर इसे तीन रंग का बना दिया. लोगों को ये तस्वीर बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर अमृत महोत्सव नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी लिखा गया है. कैप्शन में लिखा है- प्रकृति में रमा तिरंगा, हमारे लिए गर्व का पल है.
इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट भी देखने को मिल सकते हैं. एक यूज़र ने कमेंट करके लिखा है- सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा. वहीं इस तस्वीर पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये बहुत ही सुंदर चित्र है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं