Washington:
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चेतावनी दी है कि अंतरिक्ष में पिछले 20 सालों से चक्कर लगा रहा एक सैटेलाइट इसी हफ्ते धरती पर गिर सकता है। ये सैटेलाइट अब बेकार हो चुका है और धरती की ओर बढ़ रहा है। 35 फुट लंबे और 15 फुट चौड़े इस सैटेलाइट का वजन साढ़े छह टन है। ये धरती पर कहां टकराएगा इस बारे में अभी कोई अनुमान नहीं है हालांकि नासा ने इशारा किया है कि इसके 26 टुकड़े उत्तरी कनाडा और दक्षिणी अमेरिका के दक्षिणी हिस्से में गिर सकते हैं यानी भारत समेत धरती का ज्यादातर हिस्सा इसके निशाने पर है। वैसे अंतरिक्ष से कई चीजें धरती की ओर आती रहती हैं लेकिन पृथ्वी के वातावरण में आते ही घर्षण से जलकर खत्म हो जाती हैं लेकिन ये सैटेलाइट बड़ा है इसलिए इसके धरती से टकराने की आशंका है। इस टक्कर से काफी आग निकलेगी लेकिन इससे नुकसान की आशंका न के बराबर है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सैटेलाइट, धरती, अंतरिक्ष