विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2020

दीवाली के दिन क्या सच में ऐसा दिख रहा था भारत? PIB ने बताया NASA की तस्वीर का सच

क्या आपके पास नकली नासा (NASA Fake Photo) की पर्याप्त तस्वीर है जो हर साल दीवाली (Diwali Image) के दौरान सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर प्रसारित होना शुरू हो जाती है. पीआईबी की फैक्ट चेक टीम इससे थक गई है.

दीवाली के दिन क्या सच में ऐसा दिख रहा था भारत? PIB ने बताया NASA की तस्वीर का सच
दीवाली के दिन क्या सच में ऐसा दिख रहा था भारत? जानिए क्या है सच्चाई

क्या आपके पास नकली नासा (NASA Fake Photo) की पर्याप्त तस्वीर है जो हर साल दीवाली (Diwali Image) के दौरान सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर प्रसारित होना शुरू हो जाती है. पीआईबी की तथ्य जांच इकाई इससे भी थक गई है - और लोगों के अनुरोधों पर बार-बार वायरल छवि की जांच कर रही है. पीआईबी फैक्ट चेक ने नकली नासा की तस्वीर के बारे में पूछने वालों को अपनी प्रतिक्रिया साझा करने के लिए एक मीम पोस्ट किया. मीम पोस्ट करने के साथ-साथ कैप्शन में लिखा गया है, 'जब हमें नासा की तस्वीर के बारे में बार-बार पूछा जाता है.'

दिलचस्प बात यह है कि, दिवाली से 10 दिन पहले, हैंडल ने 10 नवंबर को छवि के बारे में एक पोस्ट साझा की. पीआईबी ने एक वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हम जानते हैं कि दीवाली रोशनी, दीये और मिठाइयों के बिना अधूरी है और इस नासा छवि के बिना भी. दीवाली से पहले ही हमने फैक्ट चेक कर दिया है.' नासा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हम 9वीं बार बता रहे हैं कि यह तस्वीर नासा ने नहीं रिलीज की है.'

पीआईबी फैक्ट चेक द्वारा साझा किए गए मीम ने आज 450 से अधिक लाइक्स और बहुत से कमेंट्स एकत्र किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं भी इस तस्वीर से थक चुका हूं.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'सबसे ज्यादा मेरे रिश्तेदार यह तस्वीर भेजते हैं और लोगों को कंफ्यूज कर देते हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: