विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2013

मोदी ने दोहराया ओबामा का नारा ‘यस, वी कैन’

मोदी ने दोहराया ओबामा का नारा ‘यस, वी कैन’
हैदराबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के वर्ष 2008 के चुनाव अभियान नारे ‘यस, वी कैन’ को दोहराकर मौजूद लोगों में जोश भरने का प्रयास किया।

मोदी ने ओबामा के नारे में संशोधन करते हुए 45 मिनट के अपने भाषण की समाप्ति के समय कहा, ‘‘यस, वी कैन... यस, विल डू।’’ मोदी ने यह नारा लगाकर ओबामा की तरह युवाओं से भावनात्मक रिश्ता जोड़ने का प्रयास किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओबामा का नारा, यस वी कैन, नरेंद्र मोदी, हैदराबाद में रैली, पांच रुपये का टिकट, रैली में टिकट, तेलंगाना आंदोलन, एकीकृत आंध्र आंदोलन, बीजेपी, भाजपा, Narendra Modi, Rally At Hyderabad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com