सूरत (Surat) में एक आइसक्रीम पार्लर (Ice-Cream Parlour) अनोखे तरह से बीजेपी (BJP) की जीत का जश्न मना रहा है. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के फिर प्रधानमंत्री और बीजेपी (BJP) की बंपर जीत पर आईस्क्रीम पार्लर के मालिक विवेक अजमेरा (Vivek Ajmera) ने अनोखी आईस्क्रीम बनाई है. जिसमें नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तस्वीर बनी हुई है. इस आईस्क्रीम का नाम रखा है 'नरेंद्र मोदी सीताफल कुल्फी' (Modi Sitafal Kulfi). जिसमें पीएम मोदी की तस्वीर दिखाई दे रही है.
खास बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर कुल्फी पर किसी मशीन से नहीं, बल्कि हाथ से बनाई गई है. आईस्क्रीम पार्लर में वर्कर्स ने 24 घंटे में 200 'मोदी सीफाल कुल्फी' बनाई हैं, जिसमें पीएम मोदी का चेहरा दिखाई दे रहा है.
बीजेपी सांसद को बधाई देने के लिए शॉल और फूल लेकर पहुंचे लोग तो बोले- 'मुझे ये नहीं बल्कि...'
ये स्पेशल कुल्फी पार्लर 30 मई तक मिलेगी. 30 मई शपत गृहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी शपत लेंगे. विवेक अजमेरा ने कहा- मोदी सीताफल कुल्फी शहर में बहुत बिक रही है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद कुल्फी पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया गया है.
भारत की सुष्मिता सिंह बनीं Miss Teen World, बोलीं- 'लोग कहते थे खूबसूरत नहीं हूं फिर...'
विवेक अजमेरा ने कहा- कुल्फी में हर चीज 100 प्रतिशत नेचुरल है. किसी भी प्रकार के एसेंस का इस्तेमाल नहीं किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं