विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 10, 2023

Ambassador Car में सवार होते नागालैंड के मंत्री की तस्वीर हुई वायरल, कैप्शन में लिखी दिल की बात!

Latest Tweet of Temjen Imna Along: नागालैंड के बीजेपी नेता तेमजेन इम्ना अलॉन्ग का एक ओर पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें वह सफेद रंग की एंबेसडर कार में बैठते नजर आ रहे हैं. पोस्ट के साथ ही एक कमाल का कैप्शन दिया गया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Read Time: 3 mins
Ambassador Car में सवार होते नागालैंड के मंत्री की तस्वीर हुई वायरल, कैप्शन में लिखी दिल की बात!

Temjen Imna Along News: नागालैंड के बीजेपी नेता तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ( Temjen Imna Along) अपने फनी अंदाज और दिलचस्प ट्वीट के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने हाल ही में एक ऐसी ही कमाल की पोस्ट शेयर की है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी साझा की गई है, जिसमें बीजेपी नेता तेमजेन इम्ना अलॉन्ग सफेद (Nagaland minister Temjen Imna Along) रंग की एंबेसडर कार (white Ambassador car) में बैठते नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ एक कमाल का कैप्शन भी दिया गया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

यहां देखें पोस्ट

तेजी से वायरल हो रही इस तस्वीर में तेमजेन इम्ना अलॉन्ग को एक सफेद रंग की एंबेसडर कार में बैठते देखा जा रहा है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है मानों वह कार्यालय जा रहे हों. दशकों पहले तक यह कार भारत के राजनेताओं (Indian politicians) और सिविल सेवकों (civil servants) के लिए एक खास पसंद हुआ करती थी. 1950 के दशक और उसके बाद के दशकों में भारतीयों के लिए नई दिल्ली के विस्तृत रास्ते पर सफेद एंबेसडर कारों का काफिला एक जाना-पहचाना दृश्य था, जैसे अमेरिकियों (Americans) में काली लिमोसिन (black limousines). 2014 से इसका प्रोडक्‍शन बंद होने के बावजूद, इन एंबेसडर कारों की एक छोटी संख्या अभी भी इस्तेमाल में है और उनमें से एक की तस्वीर तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने अपने ट्विटर पर पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'मेरे पास भी एक Ambassador है'

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस कमाल के पोस्ट को नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने अपने ट्विटर हैंडल (@AlongImna) से शेयर किया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस पोस्ट को अब तक 40.2K लोग देख चुके हैं, जबकि 1 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है. पोस्ट को देख चुके यूजर्स इस पर कमाल के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आपके पास तो जनता का प्यार भी है.'  दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाई मेरे पास भी एक एंबेसडर है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'एक ही काफी है सर, शानदार जानदार सब पर भारी है सर.' चौथे यूजर ने लिखा, 'गजब का मौसम है. वहां जैकेट-फॉग सब दिख रहा है, इस महीने में भी.' 

अभिनेत्री विद्या बालन और वाणी कपूर एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जरूरत हो तो मुझसे संपर्क करें... चोर ले गया लैपटॉप और घड़ी, लेकिन दे दी लाखों की सलाह, मालिक के नाम लिख छोड़ा नोट
Ambassador Car में सवार होते नागालैंड के मंत्री की तस्वीर हुई वायरल, कैप्शन में लिखी दिल की बात!
अब इंसानों के ही नहीं शेर के दिल का हाल भी बताएगी Apple Watch, पशु चिकित्सकों ने कर दिखाया कमाल, Video में किया खुलासा
Next Article
अब इंसानों के ही नहीं शेर के दिल का हाल भी बताएगी Apple Watch, पशु चिकित्सकों ने कर दिखाया कमाल, Video में किया खुलासा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;