एमएस धोनी (MS Dhoni) की विकेटकीपिंग के सभी फैन हैं. साउथ अफ्रीका के कीपर क्विंटन डि कॉक (Quinton de Kock) ने उनकी तरह रन आउट कर सभी को हैरान कर दिया. साउथ अफ्रीका में मजांसी सुपर लीग टी-20 (Mzansi Super League 2019) सीरीज चल रही है. जिसमें डि कॉक (Quinton de Kock) ने ये कमाल किया. केप टाउन ब्लिट्स (Cape Town Blitz) टीम की कप्तानी कर रहे डि कॉक ने 17 नवंबर को डर्बन हीट (Durban Heat) के खिलाफ खेलते वक्त ये कारनामा किया. गेंदबाज ने बॉल डाली. बल्लेबाज फेलुकवायो ने सामने शॉट खेला. उनको लग रहा था कि वो दो रन आराम से बना लेंगे.
MS Dhoni को ग्राउंड पर देख विराट कोहली का खिला चेहरा, पुरानी फोटो ट्वीट कर लिखा- 'पहचानो कौन?'
एकरमैन की तरफ कैच आया, लेकिन उन्होंने छोड़ दिया. उन्होंने बॉल को कीपर की तरफ फेंक दिया. डि कॉक ने बड़े ही शातिर तरह से खड़े रहे और अचानक गेंद को पकड़कर स्टम्प्स पर दे मारी. डि कॉक को आराम से खड़े देख बल्लेबाज भी धीरे-धीरे दौड़ने लगा. लेकिन बाद में खुद को आउट करार दिए जाने के बाद हैरान रह गए.
एमएस धोनी की फोटो पोस्ट कर हार्दिक पंड्या ने लिखी ऐसी बात, पत्नी साक्षी बोलीं- 'तुम्हारा घर..'
देखें VIDEO:
बता दें, क्विंटन डि कॉक धोनी को काफी पसंद करते हैं. वो धोनी की हर ट्रिक को समझते हैं. उनको कई बार धोनी की तरह नकल करते देखा गया है. विकेटकीपिंग के दौरान वो धोनी की तरह स्टम्पिंग करने की कोशिश करते देखे गए हैं. इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया और बल्लेबाज को चलता कर दिया.
रणवीर सिंह के चश्मे को देखकर हैरान रह गईं एमएस धोनी की बेटी, बोलीं- इस ने मेरा चश्मा क्यों पहना है?
क्विंटन डि कॉक मजांसी सुपर लीग टी-20 के दूसरे सीजन में केप टाउन ब्लिट्स की कप्तानी कर रहे हैं. वो लीग के सबसे सफल खिलाड़ी हैं. उनकी कप्तानी में केप टाउन ब्ल्टि्स भी शानदार परफॉर्म कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं