विज्ञापन

भारत के इस राज्य में है रहस्यमयी King Kong जैसा दिखने वाला पहाड़, हजारों साल पुराना है इतिहास

गढ़िया पहाड़ पर दो विशाल चट्टानें हैं, जिन्हें बैलेंसिंग रॉक कहा जाता है. खास बात यह है कि इनकी तस्वीरें एक खास एंगल से देखने पर बिल्कुल किंग कॉन्ग फिल्म के गोरिल्ला जैसी लगती हैं.

भारत के इस राज्य में है रहस्यमयी King Kong जैसा दिखने वाला पहाड़, हजारों साल पुराना है इतिहास
गढ़िया पहाड़ का रहस्य: जहां स्थित है कभी न सूखने वाला तालाब और गोरिल्ला जैसी दिखने वाली चट्टान

Gadhiya Mountain That Looks Like King Kong: भारत में कई ऐतिहासिक और रहस्यमयी स्थान हैं, जिनमें से एक है छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में स्थित गढ़िया पहाड़. यह पहाड़ न केवल अपनी प्राकृतिक सुंदरता बल्कि ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व के कारण भी प्रसिद्ध है. इस पहाड़ पर दो विशाल चट्टानें हैं, जिन्हें बैलेंसिंग रॉक कहा जाता है. खास बात यह है कि इनकी तस्वीरें एक खास एंगल से देखने पर बिल्कुल किंग कॉन्ग फिल्म के गोरिल्ला जैसी प्रतीत होती हैं.  

ये भी पढ़ें:- साल 2025 को लेकर बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की एक जैसी भविष्यवाणी ने मचाई सनसनी

गढ़िया पहाड़ का इतिहास और महत्व (Gadiya Pahad history)

गढ़िया पहाड़ का इतिहास हजारों साल पुराना माना जाता है. यह पहाड़ लगभग 660 फीट ऊंचा है और इसकी चोटी पर प्राचीन अवशेष पाए गए हैं, जो इसकी ऐतिहासिक विरासत को दर्शाते हैं. लोककथाओं के अनुसार, यह स्थान पुराने समय में राजाओं और आदिवासी समुदायों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल था.  

Latest and Breaking News on NDTV

बैलेंसिंग रॉक: कुदरत का करिश्मा (King Kong rock India)

गढ़िया पहाड़ पर स्थित बैलेंसिंग रॉक प्रकृति की एक अनोखी रचना है. ये विशाल चट्टानें एक-दूसरे के ऊपर इस तरह से टिकी हुई हैं कि देखने पर ऐसा लगता है जैसे ये कभी भी गिर सकती हैं, लेकिन हजारों सालों से यह ज्यों की त्यों बनी हुई हैं. इन चट्टानों की तस्वीरें देखने में इतनी अनोखी हैं कि लोग इन्हें किंग कॉन्ग फिल्म के गोरिल्ला से तुलना करने लगे हैं. सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को देखकर कई लोग इसे छत्तीसगढ़ के अद्भुत प्राकृतिक अजूबों में से एक मान रहे हैं.  

ये भी पढ़ें:- क्या कभी आपने देखें हैं उल्लू के कान, वीडियो देख चौंक उठेंगे आप

कभी न सूखने वाला रहस्यमयी तालाब (Balancing Rock Chhattisgarh)

गढ़िया पहाड़ की एक और खासियत यहां स्थित एक रहस्यमयी तालाब है, जिसका पानी कभी नहीं सूखता. स्थानीय लोगों का मानना है कि इस तालाब में कोई चमत्कारी शक्ति है, जिसकी वजह से गर्मी के मौसम में भी इसका जलस्तर कम नहीं होता.  

Latest and Breaking News on NDTV

पर्यटन और धार्मिक महत्व (mysterious places in India)

गढ़िया पहाड़ धार्मिक और पर्यटन दोनों दृष्टि से महत्वपूर्ण है. यहां हर साल कई श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं. इस पहाड़ की चोटी से पूरे कांकेर शहर का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है. स्थानीय प्रशासन इस ऐतिहासिक स्थल को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने पर विचार कर रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोग यहां आ सकें और इस प्राकृतिक चमत्कार का आनंद ले सकें. गढ़िया पहाड़ छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक और प्राकृतिक धरोहरों में से एक है. यहां की बैलेंसिंग रॉक और कभी न सूखने वाले तालाब जैसे रहस्य इसे और भी आकर्षक बनाते हैं. 

ये भी देखें:- इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: