
पता चला आखिर कहां है व्हाइट हाउस में मैक्रों-ट्रंप का लगाया गया पौधा.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पता चला आखिर कहां है व्हाइट हाउस में मैक्रों-ट्रंप का लगाया गया पौधा.
अमेरिका के फ्रेंच एम्बैसडर गेराल्ड अरॉड ने ट्वीट कर जानकारी दी.
फिलहाल पौधे को बाकी पौधों से अलग किया गया है.
ट्रंप के पूर्व डॉक्टर का आरोप, ऑफिस पर उनके बॉडीगार्ड की छापेमारी
It is in quarantine which is mandatory for any living organism imported to the US. It will be replanted afterwards. https://t.co/XyJRKTgPWW
— Gérard Araud (@GerardAraud) April 29, 2018
यह पौधा उत्तरपूर्व फ्रांस के बेलेउ वुड से लाया गया था. यूरोपीयन सेसिल ओक का यह पेड़ साढ़े चार फीट लंबा होता है और इसका अस्तित्व पांच से दस साल तक रहता है. जहां प्रथम विश्व युद्ध के दौरान करीब 2000 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे.
फेसबुक पर सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं PM नरेंद्र मोदी : अध्ययन
व्हाइट हाउस में ट्रंप प्रशासन के पहले आधिकारिक रात्रि भोज समारोह से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने वर्जीनिया के ऐतिहासिक माउंट वेर्नोन में सपत्नीक भोजन किया. माउंट वेर्नोन में कुछ वक्त गुजारने के बाद लौट रहे ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, 'बहुत मजेदार रात्रि भोज था.' रात्रि भोज में मीडिया को आने की अनुमति नहीं थी, हालांकि दोनों देशों के राष्ट्रपति दंपत्तियों ने तस्वीरें जरूर खिंचवाईं.
ट्रंप ने की कल्पना चावला की तारीफ, बताया अमेरिकी हीरो और लाखों के लिए प्रेरणा
ट्रंप, फर्स्ट लेडी मेलनिया ट्रंप, मैक्रों और ब्रिगिट मैक्रों ने 'मैंशन' को देखा. वे सभी पिछले बरामदे से पोटोमैक नदी को निहारते हुए देखे गए. रात्रि भोज शुरू होने से पहले चारों ने कुछ देर तक वहां लगी पेंटिंग्स देखीं. और फिर ऊपरी मंजिलों की ओर चले गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं