विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2019

आसमान में दिखाई दी रहस्यमयी रोशनी, लोग बोले- 'ये तो एलियंस का UFO है...'

अमेरिका (America) के नॉर्थ कैरोलिना (North Carolina) के समुद्र के बीच आसमान में रहस्यमयी रोशनी नजर आई, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर कई कॉन्सपिरेसी थ्योरीज उजागर हो गई हैं.

आसमान में दिखाई दी रहस्यमयी रोशनी, लोग बोले- 'ये तो एलियंस का UFO है...'
आसमान में दिखाई दी रहस्यमयी रोशनी.

अमेरिका (America) के नॉर्थ कैरोलिना (North Carolina) के समुद्र के बीच आसमान में रहस्यमयी रोशनी नजर आई, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर कई कॉन्सपिरेसी थ्योरीज उजागर हो गई हैं. 28 सितंबर को विलियम गाय नाम के शख्स ने यूट्यूब पर 30 सेकंड का ये वीडियो शेयर किया था. वीडियो का टाइटल है- 'रियल यूएफओ साइटिंग' वीडियो में 14 चमकती हुई चीजें दिखाई दे रही हैं. WYFF के मुताबिक, विलियम पमिसिको साउंड लैगून में एक नौका पर सवार थे, जहां उन्होंने यह मंजर अपने कैमरे पर कैद किया.

ये भी पढ़ें: निक जोनास ने प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'The Sky Is Pink' को बताया शानदार, लोग बोले- 'जीजू हिन्दी कैसे समझ आई...'

वीडियो में विलियम कह रहे हैं, ''कोई बता सकता है कि ये क्या है? हम सागर के बीच एक नाव में हैं. आस पास कुछ भी नहीं है.'' इस वीडियो के 4 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. ये किस चीज की रोशनी है... इसको लेकर कई थ्योरीज सामने आ रही हैं.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के क्रिकेटर पर लगा पत्नी का गला दबाने का आरोप, पत्नी ने कहा- 'हां उन्होंने ऐसा किया, लेकिन...'

देखें VIDEO:

एक यूजर ने लिखा, ''एक ही समय में लॉन्च किए गए चीनी लालटेन का एक समूह हो सकता है.'' वहीं एक यूजर ने लिखा- ''यूएफओ को समुद्र के पानी में और बादलों में छिपने के लिए जाना जाता है.''

ये भी पढ़ें: थाने के अंदर बंदर ने पुलिसकर्मी को दी 'Head Massage', वायरल हुआ ये VIDEO

कॉमेंटेटर डेरिक शेनॉल्ट ने लिखा- मुझे पता है कि वे रोशनी क्या है. एक पूर्व मरीन के रूप में मैं चेरी प्वाइंट पर रहा हूं. हम नियमित रूप से सैन्य अभ्यास के लिए शाम को अपने विमान के पीछे से फ्लेयर्स को छोड़ते थे. इसमें एक मिलियन मोमबत्ती की शक्ति होती है. इनकी रोशनी इतनी तेज होती है कि इन्‍हें काफी दूर से भी देखा जा सकता है. ये धीमी गति से नीचे तैर सकते हैं क्योंकि वे एक पैराशूट से लटके होते हैं.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com