विज्ञापन
Story ProgressBack

मेंढक की पीठ पर उगा मशरूम देख चकराया वैज्ञानिकों का दिमाग, कर डाली 40 मेढकों पर स्टडी, मिले चौंकाने वाले नतीजे

कर्नाटक और केरल के घाटों पर पाई जाने वाली मेढक की एक प्रजाति में से सिर्फ एक मेंढक पर वैज्ञानिकों को कुछ नया नजर आया और इस नए नजारे ने उन्हें उस प्रजाति के सारे मेंढकों पर नजर रखने पर मजबूर कर दिया.

Read Time: 3 mins
मेंढक की पीठ पर उगा मशरूम देख चकराया वैज्ञानिकों का दिमाग, कर डाली 40 मेढकों पर स्टडी, मिले चौंकाने वाले नतीजे
मेंढक पर स्टडी कर रहे वैज्ञानिक, ये है चौंकाने वाली वजह

किसी मरे हुए जीव पर पनपते हुए दूसरे बहुत से जीव देखे होंगे आपने. लेकिन किसी जिंदा जीव पर फफूंद पनप जाए ऐसा कम ही होता है. देश के पश्चिमी घाटों पर नजर आए ऐसे ही एक मेंढक ने वैज्ञानिकों को शोध का नया विषय दे दिया है. कर्नाटक और केरल के घाटों पर पाई जाने वाली मेढक की एक प्रजाति में से सिर्फ एक मेंढक पर वैज्ञानिकों को कुछ नया नजर आया और इस नए नजारे ने उन्हें उस प्रजाति के सारे मेंढकों पर नजर रखने पर मजबूर कर दिया. आप भी जानिए उस मेंढक में आखिर वैज्ञानिकों को ऐसा क्या दिखा.

मेंढक पर उगा मशरूम

वेस्टर्न घाट पर पाई जाने वाली मेंढकों की एक खास प्रजाति के एक मेंढक पर वैज्ञानिकों ने मशरूम उगा देखा. ये मशरूम मेंढक के साइड से उस पर उगा हुआ है. Reptiles and Amphibians नाम के जर्नल में छपे एक लेख के मुताबिक किसी जिंदा एंफिबियन यानी कि जमीन और पानी दोनों पर रहने वाले जीव के शरीर पर मशरूम का उगना पहली बार देखा जा रहा है. ये मेंढक Rao's Intermediate Golden Backed Frog के रूप में पहचाना गया है. जिस टीम की नजर में ये मेंढक आया उस टीम में वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड के वैज्ञानिक भी शामिल थे. पिछले साल जून में कर्नाटक और केरल के घाटों पर वैज्ञानिकों की टीम जायजा ले रही थी, उस वक्त ये मेंढक नजर में आया.

क्यों चौंक गए वैज्ञानिक?

मेंढक में आया ये बदलाव और उसके शरीर पर उग रहा ये मशरूम कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है. ये कई इकोलॉजिकल बदलाव की तरफ इशारा कर रहा है. साथ ही एम्फिबियन्स और फफूंद के रिलेशन पर भी नई रोशनी डाल रहा है. इस तरह का मेंढक मिलने के बाद अब वैज्ञानिक उस एरिया के सभी मेंढकों पर नजर रख रहे हैं. जो मशरूम मेंढक की पीठ पर नजर आया वो बॉनेट प्रजाति का मशरूम है. कुछ पुरानी शोध के आधार पर वैज्ञानिक ये भी जान सके हैं कि इस तरह की ग्रोथ मेंढकों में किसी बीमारी की वजह से भी हो सकती है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
घर की सीलिंग से आती थीं अजीबोगरीब आवाज़़ें, तोड़ी गई छत तो फटी रह गईं घरवालों की आंखें, Video रोंगटे खड़े कर देगा
मेंढक की पीठ पर उगा मशरूम देख चकराया वैज्ञानिकों का दिमाग, कर डाली 40 मेढकों पर स्टडी, मिले चौंकाने वाले नतीजे
नहीं देखा होगा कभी रेगिस्तान में फैशनेबल कपड़ों का पहाड़, जहां पड़े रहते हैं लग्जरी और नामी ब्रांड के कपड़े
Next Article
नहीं देखा होगा कभी रेगिस्तान में फैशनेबल कपड़ों का पहाड़, जहां पड़े रहते हैं लग्जरी और नामी ब्रांड के कपड़े
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;