विज्ञापन

मुर्गे और कुत्ते के बीच हुई ऐसी लड़ाई, 10 सेकंड में पलट गया खेल, वीडियो का END देख पकड़ लेंगे माथा

Dog and Hen Fight: वीडियो को देखते समय आपको यकीन नहीं होगा कि इस मुकाबले को कौन जीतेगा. मुर्गे ने अपनी जान की बाजी लगा दी और कुत्ते से भिड़ गया और फिर...

मुर्गे और कुत्ते के बीच हुई ऐसी लड़ाई, 10 सेकंड में पलट गया खेल, वीडियो का END देख पकड़ लेंगे माथा

Chicken Dog Fight Video: इंटरनेट पर अक्सर डॉगी से जुड़ी वीडियो सामने आते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो जहां दिल को छू जाते हैं. वहीं कुछ वीडियो दिल दहला भी देते हैं. हाल ही में कुत्ते से जुड़ा एक वीडियो एक दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें एक मुर्गे और कुत्ते की भयंकर लड़ाई देखने को मिल रही है. दोनों एक-दूसरे के खून के प्यासे नजर आ रहे हैं. यकीनन आपने शायद ही पहले कभी मुर्गे और कुत्ते की ऐसी लड़ाई देखी होगी, जिसमें दोनों एक-दूसरे पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. दोनों ही जानवरों का आपस में न कोई मेल है और न ही कोई पुरानी रंजिश, बावजूद इसके अगर किसी वजह से इन दोनों की लड़ाई हो जाए तो उसमें कौन जीतेगा ये बड़ा सवाल है. इस सवाल का जवाब जानने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स बेताब हैं, लेकिन इस सवाल का जवाब आपको इस वीडियो को पूरा देखने के बाद ही मिलेगा.

गजब:-  मालिक ने अपने प्यारे डॉगी के लिए खरीदा 14 लाख का सूटकेस, वीडियो देख लोग बोले..

वायरल वीडियो में देखिए कौन जीता (Murge Aur Kutte Ki Ladai)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार और चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता और मुर्गा एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. यह 46 सेकंड की क्लिप जबरदस्त मुकाबले का गवाह बनती है, जहां दोनों जानवर पूरी ताकत से एक-दूसरे से लड़ते हैं. वीडियो में करीब 20 सेकंड तक कुत्ता मुर्गे के साथ झगड़ता है, लेकिन फिर अचानक वह थक कर पीछे हटने लगता है. इससे पहले कि कुत्ता अपने कदम वापस खींचे, मुर्गा उसका पीछा करता है और एक बार फिर उस पर हमला बोल देता है. मुर्गा की यह आक्रामकता देखकर कुत्ता तंग आ जाता है और वहां से भागने लगता है. हालांकि, मुर्गा उसे तब भी नहीं छोड़ता और उसके पीछे भागते हुए लगातार उस पर हमला करता है. इस वीडियो में दोनों जानवरों के बीच की लड़ाई पूरी तरह से देखने लायक है.

गजब:- आसमान में उड़ते डॉगी का Video वायरल, मालिक के साथ जमकर लिया पैराग्लाइडिंग का मजा

यहां देखें वीडियो

गजब:- कॉलेज कैंपस में बुरी तरह भिड़े बंदर और कुत्ता, भयंकर क्लेश को शांत करने की जगह स्टूडेंट्स..

मुर्गे को कमजोर समझ कर भिड़ रहा था कुत्ता (chicken fight with dog)

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुत्ता शुरुआत में पूरी ताकत के साथ मुर्गे से मुकाबला कर रहा था, लेकिन जैसे-जैसे लड़ाई बढ़ती है, उसकी हिम्मत जवाब दे जाती है. इसके बावजूद मुर्गा उसे आसानी से जीतने नहीं देता और आखिरकार कुत्ता हार मानकर भाग जाता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और यूजर्स इसे देखकर हैरान हैं कि आखिरकार मुर्गा इतना हिम्मत वाला कैसे हो सकता है. वीडियो के अंत में मुर्गा का कुत्ते का पीछा करना इस क्लिप को और भी मजेदार बना देता है. अगर आपने अभी तक यह वीडियो नहीं देखा, तो इसे जरूर देखें.

गजब:-  कुत्ता बना दूल्हा, दुल्हन को डॉली में बैठाकर हुआ फरार, फोटोशूट देख लोग बोले- कलयुग है भाई

लड़ाई का नतीजा देख चौंक गए लोग (Viral Animal Fight Video)

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो @viral_noni_36garh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, हारा वहीं, जो लड़ा नहीं. अब तक इस वीडियो को 13 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, यह मुर्गा चिकन समुदाय का फ्रीडम फाइटर है. दूसरे यूजर ने लिखा, यह सफलता का खास उदाहरण पेश करता है. तीसरे यूजर ने लिखा, मुर्गा ओवरकॉन्फिडेंस में खत्म भी हो सकता था. चौथे यूजर ने लिखा, भाई साहब वीडियो बना रहे वाह, क्या खूब.

ये भी देखें:- पान मसाले की विमल शिकंजी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com