Mumbai Police ने ट्विटर पर ऐसा वीडियो पोस्ट किया जिसने हर किसी को हंसने पर मजबूर कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर लाइन में खड़ा हो और पर्स चोरी करने की फिराक में है. चोरी करने के बाद जैसे ही वो CCTV को देखता है तो वो हाथ जोड़ता है और सामने वाले का पर्स लौटा देता है. शख्स उससे हाथ मिलाते हुए शुक्रिया अदा करता है. इसी के साथ वो लोगों के बीच हीरो बन जाता है.
मुंबई पुलिस ने चेताया, टॉम क्रूज की तरह बाइक चलाई तो खैर नहीं
22 सेकंड का ये वीडियो मुंबई पुलिस ने पोस्ट किया है. चोरी के बाद वो ध्यान से देखता है कि दुकान पर CCTV इंस्टॉल किया गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 1500 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं और 4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. जिसके बाद कई लोगों ने इस तरह रिएक्ट किया.
VIDEO : मुंबई में भारी बारिश के साथ आया हाई टाइड, देखें इस मॉनसून की सबसे ऊंची लहरें
बता दें, मुंबई पुलिस ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती है और लोगों को सोशल मीडिया के जरिए जाग्रुक करती रहती है. पिछले महीने मुंबई पुलिस ने KiKi Challenge के लिए वॉर्न किया था और चेताया था.
मुंबई पुलिस ने चेताया, टॉम क्रूज की तरह बाइक चलाई तो खैर नहीं
The video is funny, but the consequences in reality will be quite serious! #EyeOpenersForYou pic.twitter.com/rcQqypvsqF
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) August 20, 2018
22 सेकंड का ये वीडियो मुंबई पुलिस ने पोस्ट किया है. चोरी के बाद वो ध्यान से देखता है कि दुकान पर CCTV इंस्टॉल किया गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 1500 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं और 4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. जिसके बाद कई लोगों ने इस तरह रिएक्ट किया.
VIDEO : मुंबई में भारी बारिश के साथ आया हाई टाइड, देखें इस मॉनसून की सबसे ऊंची लहरें
Gagging on my morning coffee. Thanks @MumbaiPolice for ur warmhearted humor pic.twitter.com/HYcc8FK6cx
— Annabel Dsouza (@annabel_dsouza2) August 20, 2018
— भूदेव (@srea_DPBP) August 20, 2018
बता दें, मुंबई पुलिस ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती है और लोगों को सोशल मीडिया के जरिए जाग्रुक करती रहती है. पिछले महीने मुंबई पुलिस ने KiKi Challenge के लिए वॉर्न किया था और चेताया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं