विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2018

तेज रफ्तार में दौड़ रही थी ट्रेन, महिला का गिरा बैग और फिर...

बैग को उठाने के चक्कर में महिला ट्रेन से स्लिप हो गई. कई यात्री और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स महिला को बचाने के लिए भगी.

तेज रफ्तार में दौड़ रही थी ट्रेन, महिला का गिरा बैग और फिर...
बैग को उठाने के चक्कर में महिला ट्रेन से कूद गई.
नई दिल्ली: मुंबई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बैग को उठाने के चक्कर में महिला ट्रेन से स्लिप हो गई. कई यात्री और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स महिला को बचाने के लिए भगी. अगर महिला को सही वक्त पर बचाया नहीं जाता तो वो ट्रेन के नीचे भी आ सकती थी. महिला ने पनवेल जाने के लिए कुर्ला रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ी थी. ये हादसा सोमवार को हआ.

दरवाजे के पास खेल रहे थे बच्चे फिर हुआ कुछ ऐसा कि निकल पड़ीं मां की चीखें

The Times of India के मुताबिक, महिला का बैग प्लेटफॉर्म में गिर गया था. जिसे उठाने के लिए महिला ट्रेन से कूद गई. उस वक्त ट्रेन तेज रफ्तार में थी. उस वक्त प्लेटफॉर्म पर कई लोग ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. वो महिला को बचाने के लिए भागे उसी वक्त आरपीएफ की टीम भी पहुंच गई. 

सलमान खान को बेल मिलने के बाद फैन्स ने ट्विटर पर ऐसे मनाया जश्न, बोले- टाइगर आजाद है

ये वीडियो ANI ने पोस्ट किया है. जो काफी वायरल हो रहा है. 13 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेटफॉर्म पर बैग रखा है और महिला कुछ ही सेकंड बाद ट्रेन से कूद जाती हैं. उसी वक्त लोग महिला को बचाने के लिए आ जाते हैं और उसे ट्रेन से दूर खींच लेते हैं. CCTV में ये हादसा कैद हुआ. 

बकरियों को बचाने के लिए 'बाघ' से भिड़ गई यह दिलेर लड़की, और फिर...

देखें वीडियो-
   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: