भारी बारिश के चलते मुंबई (Mumbai) के घाटकोपर में एक आवासीय परिसर में पार्किंग में खड़ी कार कुछ ही सेकंड में एक सिंकहोल (Sinkhole Swallowing Parked Car) में डूब गई. इस अजीबोगरीब घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो गया. हैरान कर देने वाला वाकया घाटकोपर में त्रिभुवन मिठाईवाला के पीछे रामनिवास हाउसिंग सोसायटी का है. डूबने के बाद कार को बाहर निकाला गया. जेसीबी मशीन के सहारे गाड़ी को बाहर निकाला गया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जेसीबी मशीन से एसयूवी गाड़ी को बाहर निकाला गया. कुछ ही घंटों में गाड़ी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. वीडियो वायरल होने के बाद बीएमसी ने प्रेस नोट के जरिये सफाई दी है कि इस घटना का बीएमसी से कोई संबंध नही है क्योंकि वो जमीन सोसायटी की थी और कुंए को आरसीसी के जरिये आधा ढककर इलाके को पार्किंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था, जो आज धंस गई और वहां पार्क की गई कार उसमें डूब गई.
देखें Video:
And now
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) June 13, 2021
THE RECOVERY
Remember the #borewell_boy
P R I N C E https://t.co/8aYd4wZ9Rs pic.twitter.com/YU7QpKkieV
यह कार पंकज मेहता नाम के शख्स की है. गनीमत रही कि कार में उस वक्त कोई नहीं था.बीएमसी और पुलिस कार को निकालने में जुटी. इस कार के अगल बगल खड़ी गाड़ियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.
और कार डूब गई...!!
— sunilkumar singh (@sunilcredible) June 13, 2021
घाटकोपर में रामनिवास सोसायटी की घटना.
गनीमत रही कार में कोई नही था।
कूँए को आधा बंद कर बनाई गई थी पार्किंग की जगहं!@ndtvindia @ndtv pic.twitter.com/hZGD22unvP
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सप्ताहांत में शहर में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. IMD ने जहां शनिवार के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था, वहीं रविवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण मुंबई के कई इलाकों में जलभराव हो गया है और पवई झील भी उफान पर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं