दोस्तों के साथ खेल रहा था बच्चा, महिला ने ऊपर चढ़ा दी कार.
Mumbai में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक बच्चा दोस्तों के साथ पार्किंग में खेल रहा था. वहीं एक महिला ने कार निकाली और बच्चे के ऊपर चढ़ा दी. देखा जाता है कि कार के नीचे आने के बाद बड़ा हादसा होता है. लेकिन यहां कुछ ऐसा हुआ जो किसी चमत्कार से कम नहीं था. कार नीचे से गुजरने के बाद बच्चा फिर उठ गया और दौड़ने लगा. सोशल मीडिया पर ये CCTV फुटेज काफी वीयरल हो रहा है. बच्चा खेलते वक्त नीचे बैठ गया और जूतों के लेस बांधने लगा. उसी वक्त महिला ने बिना देखा कार चला दी जिससे वो नीचे आ गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला कार चला रही थी.
VIDEO: ट्रक के नीचे आ गई महिला, कुछ ही पल बाद हुआ ऐसा, देखकर आपको भी लगेगा चमत्कार
ये घटना 24 सितंबर को शाम करीब 7 बजे मुंबई के चेंबुर (Chembur) में हुई. महिला को डिनडोशी पुलिस (Dindoshi police) ने रश ड्राइविंग के लिए गिरफ्तार कर लिया. बाद में उन्हें बेल मिल गई. महिला का नाम श्रद्धा चंद्राकर (Shraddha Chandrakar) बताया जा रहा है. वहीं 8 वर्षीय बच्चे का नाम रहेशिया माथुर (Rahesiya Mathur) बताया जा रहा है.
राजस्थानः बस डूबने लगी फिर भी बच गए सारे बच्चे, जानिए कैसे हुआ यह 'चमत्कार'
श्रद्धा और रहेशिया गोरेगांव के एक ही बिल्डिंग में रहते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्किंग में कुछ बच्चे फुटबॉल खेल रहे हैं. रहेशिया के जूतों के लेस खुल जाते हैं और वो कार के पास ही लेस बांधने लगता है. कार उसी वक्त स्टार्ट होती है और उसके ऊपर से निकल जाती है. जिसके बाद बच्चा उठता है और भागकर दोस्तों के पास चला जाता है. साथ खेल रहे बच्चों को भी नहीं दिखता है कि वो कार के नीचे आ गया है.
ऑक्टोपस के अंडों से इस तरह निकले बच्चे, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
देखें Video:
ऐसा हादसा पहली बार नहीं हुआ. इसी महीने चीन में एक महिला गाड़ी चला रही थी, उसी वक्त पीछे से ट्रक आ गया और महिला ट्रक के नीचे आ गई. सभी को लगा कि महिला को जान गवानी पड़ी होगी या गंभीर रूप से घायल हुई होगी. लेकिन वो ट्रक के नीचे से निकली और खड़ी हो गईं. ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
VIDEO: ट्रक के नीचे आ गई महिला, कुछ ही पल बाद हुआ ऐसा, देखकर आपको भी लगेगा चमत्कार
ये घटना 24 सितंबर को शाम करीब 7 बजे मुंबई के चेंबुर (Chembur) में हुई. महिला को डिनडोशी पुलिस (Dindoshi police) ने रश ड्राइविंग के लिए गिरफ्तार कर लिया. बाद में उन्हें बेल मिल गई. महिला का नाम श्रद्धा चंद्राकर (Shraddha Chandrakar) बताया जा रहा है. वहीं 8 वर्षीय बच्चे का नाम रहेशिया माथुर (Rahesiya Mathur) बताया जा रहा है.
राजस्थानः बस डूबने लगी फिर भी बच गए सारे बच्चे, जानिए कैसे हुआ यह 'चमत्कार'
श्रद्धा और रहेशिया गोरेगांव के एक ही बिल्डिंग में रहते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्किंग में कुछ बच्चे फुटबॉल खेल रहे हैं. रहेशिया के जूतों के लेस खुल जाते हैं और वो कार के पास ही लेस बांधने लगता है. कार उसी वक्त स्टार्ट होती है और उसके ऊपर से निकल जाती है. जिसके बाद बच्चा उठता है और भागकर दोस्तों के पास चला जाता है. साथ खेल रहे बच्चों को भी नहीं दिखता है कि वो कार के नीचे आ गया है.
ऑक्टोपस के अंडों से इस तरह निकले बच्चे, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
देखें Video:
#Watch | Kid in Chembur gets run over by a car. What you see next will blow your mind away! pic.twitter.com/bGFz19gkka
— Voice of Mumbai (@GreaterMumbai) September 26, 2018
ऐसा हादसा पहली बार नहीं हुआ. इसी महीने चीन में एक महिला गाड़ी चला रही थी, उसी वक्त पीछे से ट्रक आ गया और महिला ट्रक के नीचे आ गई. सभी को लगा कि महिला को जान गवानी पड़ी होगी या गंभीर रूप से घायल हुई होगी. लेकिन वो ट्रक के नीचे से निकली और खड़ी हो गईं. ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं