
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अपील के बाद देशभर के लोगों ने रविवार रात 9 बजे कोरोनावायरस (CoronaVirus) के खिलाफ एकजुटता दिखाई. लोगों ने इस दौरान घरों के लाइट बंद कर दिए और कैंडल और दीये जलाए. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) की, 9 बाजे, 9 मिनट की अपील के बाद लाइट और मोमबत्तियों के साथ 5 अप्रैल को रात 9 बजे देश के सभी लोग एकजुट हुए. मशहूर हस्तियों, राजनेताओं और उद्योगपतियों से लेकर बेघरों तक, देश भर के नागरिकों ने रविवार रात नौ मिनट तक अपने घरों में लाइट बंद करने के बाद दीया और मोमबत्तियां जलाईं. उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपनी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) के साथ मुंबई में अपने भव्य घर एंटीलिया की छत पर मोमबत्तियां और दीये जलाए.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मुकेश अंबानी थाली में दीपक लेकर खड़े हैं और उनके पास नीता अंबानी मोमबत्ती लेकर भजन गाती नजर आ रही हैं. वो ओम नम: शिवाय का जाप कर रही थीं. जिसके बाद उनके घर की तस्वीरें वायरल हुईं, जहां उन्होंने पूरे घर की लाइट बंद की थीं और दीपक से एंटीलिया को सजाया था.
देखें Video:
#9pm9minutes
— @Akashtv1Soni (@Akashtv1Soni) April 6, 2020
Shri Mukesh Ambani and Shrimati Nita M Ambani at Antillia; the couple joined the nation in praying for all and saluting those working on the frontlines to combat #CoronavirusPandemic pic.twitter.com/9JzVFf8vJd
भारत में कोरोनावायरस का कहर रुक नहीं रहा है. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मरीजों की संख्या ने चार हजार का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत में कोरोनावायरस से अबतक 109 लोगों की मौत हो चुकी है और 4067 इसके संक्रमण के शिकार हुए हैं. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 232 है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान 32 लोगों की मौत हुई है और 693 नए मामले सामने आए हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तेलंगाना के सीएम केसीआर, बाबा रामदेव, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी की मां ने भी दीये जलाकर कोरोना के खिलाफ एकजुटता दिखाते नजर आए. इस दौरान देश के कई शहरों में दिवाली जैसा नजारा दिखा. बता दें कि लोगों ने दीये के साथ-साथ पटाखे भी जलाए. कई जगहों से पटाखों की आवाजें भी सुनाई पड़ीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं