विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2016

जब महेंद्र सिंह धोनी को हमर में सवार देखकर हैरान रह गए न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी

जब महेंद्र सिंह धोनी को हमर में सवार देखकर हैरान रह गए न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी
भारतीय वन-डे और टी-20 क्रिकेट टीमों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के मोटरसाइकिलों और कारों के शौक के बारे में लगभग सभी लोग जानते हैं, लेकिन ऐसे मौके बहुत कम आते हैं, जब मोटरसाइकिल या कार चलाते हुए धोनी की कोई तस्वीर प्रशंसकों के सामने आती है...

मंगलवार को न सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी के चाहने वालों, बल्कि भारत के दौरे पर आई न्यूज़ीलैंड टीम के क्रिकेटरों को ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला, जब अपने ही शहर रांची में होने वाले वन-डे सीरीज़ के चौथे मैच की तैयारी के सिलसिले में ट्रेनिंग के लिए वे लोग टीम बस में सवार होकर निकले...

रांची की सड़क पर एक तरफ कीवी टीम के क्रिकेटरों की बस चल रही थी, तभी सड़क के दूसरे छोर पर भारतीय कप्तान अपनी हमर खुद चलाते हुए दिखाई दिए... बस, फिर क्या था, न्यूज़ीलैंड के क्रिकेटरों का सारा ध्यान धोनी और उनकी शानदार हमर की तरफ गया, और इस किस्से का सबसे दिलचस्प पहलू कीवी क्रिकेटरों के चेहरे पर आए भाव थे, जिनमें आश्चर्य और खुशी की झलक साफ नज़र आती है...

किसी ने इस मौके की तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, और न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों की 'अनूठी' प्रतिक्रिया की वजह से वह वायरल होती जा रही है... तस्वीर में टॉम लाथम को मुस्कुराते हुए साफ देखा जा सकता है, लेकिन उससे भी शानदार प्रतिक्रिया उनसे दो सीट पीछे बैठे रॉस टेलर की थी, जो हमर (या शायद धोनी) को देखकर हैरानीभरी खुशी ज़ाहिर कर रहे हैं...

घरेलू मैदानों पर भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज़ में मेहमान न्यूज़ीलैंड टीम को 3-0 से रौंदा था, और एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की मौजूदा सीरीज़ में भी टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से आगे है... पांच वन-डे मैचों की सीरीज़ का चौथा मैच बुधवार को रांची में खेला जाएगा...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेंद्र सिंह धोनी, धोनी की हमर, न्यूजीलैंड टीम, टॉम लाथम, रॉस टेलर, भारत बनाम न्यूजीलैंड, MS Dhoni, Dhoni Hummer, Mahendra Singh Dhoni, New Zealand, Tom Latham, Ross Taylor, India Vs New Zealand
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com