विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2022

MS Dhoni के इस विज्ञापन में आखिर ऐसा क्या है ? जो इसे बनने में लग गया एक साल का समय

मुंजाल ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "हमारी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी और प्रतिष्ठित फिल्म. इसे बनाने में लगभग एक साल का समय लगा."

MS Dhoni के इस विज्ञापन में आखिर ऐसा क्या है ? जो इसे बनने में लग गया एक साल का समय

बेंगलुरू स्थित शैक्षिक प्रौद्योगिकी कंपनी Unacademy ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (former Team India captain Mahendra Singh Dhoni) अभिनीत एक विज्ञापन जारी किया है. विज्ञापन का टाइटल है, Lesson No. 7 जिसमें एमएस धोनी को अपने रास्ते में कई बाधाओं के साथ एक ट्रेन से आगे निकलने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है. क्रिकेटर ट्रेन से आगे निकलने के प्रयास में दौड़ता है, कूदता है और दीवारों से टकराता है. विशेष प्रभावों का उपयोग बाधाओं को बनाने के लिए किया गया था जो उन संघर्षों का प्रतिनिधित्व करते थे जिन्हें धोनी को अपने करियर में दूर करना पड़ा था. Unacademy के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव मुंजाल के अनुसार, विज्ञापन फिल्म को पूरा होने में लगभग एक साल का समय लगा है.

मुंजाल ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "हमारी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी और प्रतिष्ठित फिल्म. इसे बनाने में लगभग एक साल का समय लगा."

देखें Video:

शेयर किए जाने के बाद से एमएस धोनी अभिनीत विज्ञापन को YouTube पर 1.2 मिलियन से ज्यादा बार और ट्विटर पर लगभग 3 मिलियन बार देखा जा चुका है.

वीरेंद्र सहवाग और हर्षा भोगले उन कई ट्विटर यूजर्स में शामिल थे जिन्होंने विज्ञापन की तारीफ की है.

अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु ने लिखा, "फिल्म सभी बाधाओं को इतनी पूर्णता के साथ तोड़ने की भावना को चित्रित करती है कि मैं इसे बार-बार देखना चाहती हूं."

Unacademy के मुख्य विपणन अधिकारी करण श्रॉफ ने एक लिंक्डइन पोस्ट में खुलासा किया कि 250 से अधिक पेशेवरों ने 8 महीने से अधिक समय तक विज्ञापन फिल्म पर काम किया. फिल्म के लिए पोस्ट प्रोडक्शन का काम 4 से अधिक देशों में किया गया था क्योंकि Lesson No. 7 में विशेष प्रभावों के लिए वीएफएक्स और सीजीआई का इस्तेमाल किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
तमन्ना भाटिया के आइटम नंबर पर लड़कियों ने उड़ा दिया गर्दा, कोचिंग सेंटर के क्लासरूम में हुए इस बवाल डांस ने इंटरनेट पर छेड़ दी बहस
MS Dhoni के इस विज्ञापन में आखिर ऐसा क्या है ? जो इसे बनने में लग गया एक साल का समय
तालाब में घुसकर मगरमच्छ को खाना खिला रही थी महिला ट्रेनर, अचानक जानवर को आया गुस्सा, आगे जो हुआ, सोच भी नहीं सकते
Next Article
तालाब में घुसकर मगरमच्छ को खाना खिला रही थी महिला ट्रेनर, अचानक जानवर को आया गुस्सा, आगे जो हुआ, सोच भी नहीं सकते
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com