भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी, जिन्हें एम एस धोनी के नाम से जाना जाता है. उनकी फैन फॉलोइंग केवल भारत तक ही सीमित नहीं है. दुनियाभर में फैंस उन्हें प्यार देते हुए नजर आते हैं. ऐसा ही कुछ हाल ही में उनकी वाइफ साक्षी धोनी के एक क्यूट वीडियो पर देखने को मिला. दरअसल, हाल ही में क्रिकेटर ने अपनी वाइफ साक्षी के साथ शादी की 14वीं सालगिरह मनाई. इस मौके पर खुद क्रिकेटर की पत्नी ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने मैरिड लाइफ का टैग दिया. इसके चलते पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने भी कमेंट करते हुए अपना रिएक्शन दिया.
दरअसल, साक्षी धोनी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके पति एमएस धोनी उन्हें शादी के दौरान परेशान करते हुए नजर आ रहे हैं और उनके पीछे चलते हुए बार बार फूल डाल रहे हैं. वीडियो में दोनों की नोकझोंक देखने को मिल रही है. इसी वीडियो को शेयर करते हुए साक्षी धोनी ने मैरिड लाइफ का टैग दिया. जबकि फैंस ने खूब प्यार भी लुटाया. लेकिन पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने दिल की इमोजी शेयर करते हुए कमेंट में लिखा, बेहद क्यूट.
साक्षी धोनी की बात करें तो वह पेशे से राइटर और फिल्म प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने 2023 में आई लेट्स गेट मैरिड जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं