भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) धोनी के बिना अधुरी है. हालांकि माही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, मगर धोनी की टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है. इस बार धोनी की वापसी एक क्रिकेटर के रूप में नहीं बल्कि मेंटॉर के रूप में वापसी हो रही है. महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे सफ़ल कप्तान हैं. टी 20 वर्ल्ड कप के साथ उन्होंने जीत के साथ आगाज़ किया था, इसके बाद टीम इंडिया टेस्ट में नंबर 1 बनी, चैंपियंस ट्रॉफी जीती और वर्ल्ड कप. इसके साथ कई कीर्तिमान स्थापित करने वाले माही टीम इंडिया के साथ जुड रहे हैं. बीसीसीआई ने ट्विट के ज़रिए जानकारी दें.
ट्वीट देखिए
The Reunion we all have been waiting for 🤝 @msdhoni returns to mentor #TeamIndia for the #T20WorldCup 🙌
— BCCI (@BCCI) September 8, 2021
How excited are you to see him back? 💙 pic.twitter.com/znPWBLeYNo
इस ट्वीट के बाद दुनिया भर के प्रशंसकों में ख़ुशी की लहर छाई है. सभी लोगों ने ख़ास तरीके से माही का स्वागत किया. ट्वीट करते हुए बीसीसीआई ने कैप्शन लिखा- सबका फिर से मिलन होने वाला है. धोनी की वापसी मेंटर के तौर पर हुई. धोनी की वापसी पर आप कितने ख़ुश हैं?
Eagerly waiting ❤️❤️❤️pic.twitter.com/TpcTVBWs1C
— A (@_shortarmjab_) September 8, 2021
Sad that if we lose (likely under chokli) viratians will blame it on Ms
— Rahul Kumar Gupta (@Imrahul19Gupta) September 8, 2021
देखा जाए तो विराट कोहली अभी तक आईसीसी टूर्नामेंट में टीम को कोई भी ट्रॉफी नहीं दिला सके हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी (2017), वर्ल्ड कप (2019) और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (2021) खेला है लेकिन ट्रॉफी दूर ही रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं