भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है. कुछ दिनों पहले ही उनकी एक ‘बौद्ध भिक्षु' वाली फोटो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. वहीं, अब उनकी एक और फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह ‘मलिंगा' के लुक में नजर आ रहे हैं. इस फोटो को देखकर कुछ लोग हैरान तो कुछ लोग भड़के हुए हैं. वहीं कुछ लोग इस तस्वीर को लेकर सवाल पूछ रहे हैं.
Dipping yorkers. Slip catches. Helicopter shots. He can do it all...
— #CWC11Rewind (@cricketworldcup) March 15, 2021
Presenting MS Malinga.#CWC11Rewind pic.twitter.com/89WxAtmZvy
धोनी की मलिंगा लुक वाली इस फोटो को ‘#CWC11Rewind' नामक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. जिसके साथ कैप्शन में लिखा है, ‘हेलिकॉप्टर शॉट्स, स्लिप कैच, डिपिंग यॉर्कर, वह सब कुछ कर सकते हैं'. यह रहे एमएस मलिंगा. इस तस्वीर में महेन्द्र सिंह धोनी श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा जैसे लग रहे हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिस पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं. कुछ लोग तस्वीर शेयर करने वाले यूजर से सवाल पूछ रहे हैं, कि आखिर यह तस्वीर क्यों?
Delete pic.twitter.com/n96FB78G4h
— Apratim Kumar (@Kumar_Ap07) March 15, 2021
— Shen Bapiro (@Ahsoka_06) March 15, 2021
Mahi-linga 😂😂
— ^_^ (@vellaprani) March 16, 2021
बता दें कि इस वायरल फोटो को अबतक 14 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. जबकि, 580 से ज्यादा लोग ने इस पर रिट्वीट किए हैं. कुछ लोग इस तस्वीर को लेकर ICC पर तंज भी कस रहे हैं. आपको बता दें 39 वर्षीय धोनी आईपीएल के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. सीएसके ने तस्वीर और वीडियो को शेयर किया था. आईपीएल सीज़न की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी. पहला मैच गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं