एमएस धोनी (MS Dhoni) फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. भारतीय आर्मी के साथ 1 महीना गुजारने के बाद वो अपने गृह नगर रांची में हैं. उनको झारखंड इंटरनेशनल स्टेडियम (JSCA International Stadium Complex) में प्रैक्टिस करते देखा गया. इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो सुपरबाइक चलाते दिख रहे हैं. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के इंटरनेशनल स्टेडियम के बाहर एमएस धोनी (MS Dhoni) को निंजा H2 (Ninja H2) बाइक चलाते देखा गया.
ये भी पढ़ें: एमएस धोनी के घर कटी बिजली, पत्नी साक्षी ने परेशान होकर किया ट्वीट, लिखा- 'पिछले 5 घंटे से...'
Dhoni with his beast Ninja H2 Earlier today.
— DHONIsm (@DHONIism) September 23, 2019
Kawasaki Ninja H2
Engine CC - 998.0
Max Power - 11,000 RPM
Transmission - 6 Gear pic.twitter.com/AguUtShR0Y
प्रैक्टिस करने के बाद एमएस धोनी स्टेडियम से बाहर निकले. उनकी पीठ पर बैग था और हाथ में हेलमेट. इसके बाद वो बाइक पर बैठे और तेज रफ्तार से स्टेडियम से बाहर निकल गए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनका ये वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: MS Dhoni ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ली थी कोहली की 'कठिन परीक्षा', अब बोले- नहीं भूल सकता वो रात...
Of Today Morning #Dhoni pic.twitter.com/ZKb4UxCbSH
— Omkar Anpat (@IamOmkarAnpat) September 20, 2019
धोनी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो लाल रंग की कार चलाते दिख रहे हैं. धोनी ने हाल ही में जीप ग्रांड चेरोकी ट्रैकहॉक कार (Jeep Grand Cherokee Trackhawk) खरीदी है. रांची पहुंचने के बाद उन्होंने ये कार चलाई. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
ये भी पढ़ें: MS Dhoni के नए लुक ने मचाया धमाल, लोगों ने घेरा तो बोले- 'मुझे जाने दो...' देखें VIDEO
महेंद्र सिंह धोनी इस साल नवंबर तक क्रिकेट से दूर ही रहेंगे. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, धोनी वेस्टइंडीज दौरे से भी बाहर थे और अब वह दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी वनडे सीरीज में भी नहीं खेल रहे हैं. यही नहीं धोनी विजय हजारे ट्रॉफी और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 घरेलू सीरीज से भी बाहर ही रहेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि धोनी अब दिसंबर में ही टीम चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. दिसंबर में भारत को वेस्टइंडीज का दौरा करना है, जहां उसे छह दिसंबर से तीन टी-20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं