मध्यप्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसको देखकर आम लोग भी हैरान रह गए. वो इंदौर में ट्रैफिक जाम में फंस गए थे. जिसके बाद वो गाड़ी से उतरे और ट्रैफिक क्लियर करने पहुंच गए. मंगलवार की शाम इंदौर में वो ट्रैफिक जाम में फंस गए थे.
मुहर्रम का जुलूस देख रहे थे लोग, तभी गिरी दीवार और फिर...देखें VIDEO
जीतू पटवारी को सड़कों पर देखकर लोग भी हैरान रह गए. कुछ लोग मंत्री जी की मदद करने आ गए और कुछ ही देर में उन्होंने ट्रैफिक को क्लियर कर दिया. बता दें, उस वक्त ट्रैफिक लाइट खराब थीं और वहां मौजूद पुलिसकर्मी ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण कंट्रोल नहीं कर पा रहा था.
ट्रैफिक चालान से बचने के लिए गुजरात के इस शख्स ने ढूंढा ऐसा तरीका, जानकर दंग रह जाएंगे आप...
जीतू पटवारी और उनके कुछ सहायक उतरे और पुलिसकर्मी की मदद की. सोशल मीडिया पर जीतू पटवारी की खूब तारीफ हो रही है. एक यूजर ने कहा- 'वाकई शानदार! जहां नेता वीआईपी की तरह ट्रैफिक करके निकल जाते हैं. वहीं आपने ट्रैफिक को क्लियर किया.'
Apple iPhone 11 Event: लॉन्च से पहले किडनी Jokes और Memes की आई बाढ़
देखें VIDEO:
#WATCH: Madhya Pradesh Sports Minister, Jitu Patwari, helped in managing traffic after he got stuck in a traffic jam in Indore, yesterday. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/HILkS4fFcl
— ANI (@ANI) September 10, 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं