विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2020

तेंदुए को पिंजरे में डाला तो कैमरे को देखकर ऐसे बनाने लगा चेहरा, ट्विटर पर हुई Memes की बरसात

मध्य प्रदेश (MP) में रविवार को एक तेंदुए (Leopard Rescue) को बचाया गया, और उसकी तस्वीर अब ट्विटर यूजर्स द्वारा मीम्स (Memes) में बदल दी गई है. रविवार को पकड़े जाने से पहले तेंदुए को कई बार आईआईटी इंदौर (IIT Indore) के पास देखा गया था.

तेंदुए को पिंजरे में डाला तो कैमरे को देखकर ऐसे बनाने लगा चेहरा, ट्विटर पर हुई Memes की बरसात
तेंदुए को पिंजरे में डाला तो कैमरे को देखकर ऐसे बनाने लगा चेहरा.

मध्य प्रदेश (MP) में रविवार को एक तेंदुए (Leopard Rescue) को बचाया गया, और उसकी तस्वीर अब ट्विटर यूजर्स द्वारा मीम्स (Memes) में बदल दी गई है. वन अधिकारियों द्वारा रविवार को पकड़े जाने से पहले तेंदुए को कई बार आईआईटी इंदौर (IIT Indore) के पास देखा गया था. समाचार एजेंसी एएनआई ने बड़ी बिल्ली की तीन तस्वीरें ट्विटर पर साझा की हैं, जिनमें से एक ने विशेष रूप से नेटिज़ेंस का ध्यान आकर्षित किया है. उस तस्वीर में तेदुआ अजीब तरीके से मुंह बना रहे है. बाकी दो तस्वीरों में तेंदुआ पिंजरे में कैद नजर आ रहा है.

ट्विटर यूजर्स को ये तस्वीर काफी फनी लगी और लोगों ने इस तस्वीर पर मीम्स बनाना शुरू कर दिया. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

एक ट्विटर यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे जीवन में बस इतना ही खुश रहना है.'

एक यूजर ने लिखा, 'जरा मुस्कुराहट देखो... ऐसा लग रहा है जैसे कह रहा हो, मैं अपने घर जा रहा हूं दोस्तों.'

प्रभागीय वन अधिकारी टीएस सुलिया ने कहा कि जो जानवर फेलिडे परिवार का है, वह 3-4 साल का है. सुलिया ने कहा, "तेंदुआ लगभग 3 से 4 साल का है. उसे कई बार आईआईटी के पास स्पॉट किया गया था, जिसके बाद हमने उसे पकड़ लिया. उसे जंगल में छोड़ा जाएगा.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जन्म के तुरंत बाद लड़खड़ाते कदमों से मां के पीछे-पीछे चलता नजर आया हाथी का बच्चा, IFS अफसर ने वीडियो शेयर कर दिखाया खूबसूरत नजारा
तेंदुए को पिंजरे में डाला तो कैमरे को देखकर ऐसे बनाने लगा चेहरा, ट्विटर पर हुई Memes की बरसात
समुद्र में ब्लू व्हेल के साथ गोताखोर ने किया हैरतअंगेज़ कारनामा, लोगों के उड़े होश, 1 करोड़ 80 लाख लोगों ने देखा Video
Next Article
समुद्र में ब्लू व्हेल के साथ गोताखोर ने किया हैरतअंगेज़ कारनामा, लोगों के उड़े होश, 1 करोड़ 80 लाख लोगों ने देखा Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;