विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2011

मप्र में दफनाई गई नवजात बच्ची जीवित मिली

बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय' वाली कहावत चरितार्थ साबित हुई है क्योंकि यहां जमीन में दफनाई गई नवजात बालिका को जिंदा बचा लिया गया है। पुलिस के मुताबिक मामला बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा थाना क्षेत्र के बोहरड़ा गांव का है। इस गांव के एक किसान वासुदेव रघुनाथ गुरुवार को अपने खेत में काम कर रहे थे तभी उन्हें एक बच्ची के रोने के आवाज सुनाई दी। रघुनाथ ने मौके पर जाकर देखा तो जमीन में बच्ची का सिर नजर आया। नवजात बच्ची अभी जीवित थी। वासुदेव ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। बच्ची का जन्म एक दिन पहले का ही बताया जा रहा है। बच्ची को देखने अस्पताल पहुंची स्कूली शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनीस ने कहा कि समाज बेटी के जिम्मेदारी का निर्वहन करने से कतराने लगा है और यह घटना इसका उदाहरण है। अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि बच्ची सही सलामत है और खतरे से बाहर है। शिकारपुरा थाने के प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि अज्ञात माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और बच्ची को उपचार के लिए बुरहानपुर से इंदौर ले जाया जा रहा है। ज्ञात हो कि राज्य में शिशु लिंगानुपात में आ रही गिरावट के चलते ही सरकार ने पांच अक्टूबर से 'बेटी बचाओ अभियान' शुरू किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश, बच्ची, दफनाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com