
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के हडुआ गांव में रहने वाले सीताराम राजपूत ने खोदा कुंआ.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
MP के हडुआ गांव में रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग ने अकेले खोदा कुंआ.
गांव वालों के लिए सीताराम राजपूत हीरो बन चुके हैं.
33 फीट कुंआ खोदा तो निकला पानी.
33 फीट कुंआ खोदा तो निकला पानी
ANI ने ट्वीट करते हुए लिखा- 70 वर्षीय सीताराम राजपूत हडुआ गांव में रहते हैं जहां करीब ढाई महीने से पानी की समस्या थी. उन्होंने पानी के लिए सरकार से भी मदद मांगी. लेकिन उन्हें कोई सहायता नहीं मिली. गांव के लोग भी काफी परेशान थे. इसलिए उन्होंने कुंआ बनाने का फैसला लिया. ढाई साल में 33 फीट कुंआ खुदा तो अंदर से पानी निकला. जिसको देख पूरे गांव वाले खुश हैं.

परिवार के कारण नहीं की शादी

जब सीताराम ने कुंआ खोदने का फैसला लिया तो उनके परिवार ने उनका साथ नहीं दिया. उन्होंने अकेले दम पर कुंआ खोदने का फैसला लिया. गांव वाले भी उनके इस फैसले को सही नहीं समझ रहे थे. लेकिन जैसे ही पानी निकला तो गांव के लोगों के लिए वो प्रेरणा स्त्रोत बन चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं