विज्ञापन
This Article is From May 24, 2018

गांव में नहीं था पानी तो 70 साल के बुजुर्ग ने ढाई साल में बना दिया कुंआ

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के हडुआ गांव में रहने वाले सीताराम राजपूत ने ढाई साल में कुंआ खोद दिया. गांव वालों के लिए वो हीरो बन चुके हैं.

गांव में नहीं था पानी तो 70 साल के बुजुर्ग ने ढाई साल में बना दिया कुंआ
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के हडुआ गांव में रहने वाले सीताराम राजपूत ने खोदा कुंआ.
फिल्म 'द माउनटेन मैन' आपने देखी होगी. जहां दशरत मांझी नाम का शख्स पत्नी के लिए सड़क बनाता है. ये फिल्म एक रियल स्टोरी पर बनी थी. बिहार के रहने वाले मांझी ने पहाड़ काटकर सड़क बना दी थी और मिसाल बन गए थे. ऐसी ही मिलती जुलती कहानी है मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के हडुआ गांव में रहने वाले सीताराम राजपूत की. जिसने पानी की समस्या होने पर कुआं खोदकर पानी निकाल दिया. गांव वालों के लिए वो हीरो बन चुके हैं. ANI ने उनकी कहानी और तस्वीरों को शेयर की हैं.

33 फीट कुंआ खोदा तो निकला पानी
ANI ने ट्वीट करते हुए लिखा- 70 वर्षीय सीताराम राजपूत हडुआ गांव में रहते हैं जहां करीब ढाई महीने से पानी की समस्या थी. उन्होंने पानी के लिए सरकार से भी मदद मांगी. लेकिन उन्हें कोई सहायता नहीं मिली. गांव के लोग भी काफी परेशान थे. इसलिए उन्होंने कुंआ बनाने का फैसला लिया. ढाई साल में 33 फीट कुंआ खुदा तो अंदर से पानी निकला. जिसको देख पूरे गांव वाले खुश हैं. 
 
mp chhatarpur hadua village

परिवार के कारण नहीं की शादी

timesofindia की खबर के मुताबिक, जब सीताराम 9 साल के थे तो पिता का देहांत हो चुका था. उनकी मां सीताराम और उसके भाई को उत्तरप्रदेश से हडुआ ले आई थीं. सीताराम बड़े हुए तो पूरी जिम्मेदारी उनपर आ चुकी थी. उन्होंने न सिर्फ जिम्मेदारी संभाली बल्कि परिवार के लिए शादी तक नहीं की. वो अपने भाई हलके लोधी के साथ रहते हैं जिनकी उम्र 60 साल है. उनके दो बच्चे भी हैं.
 
mp chhatarpur hadua village

जब सीताराम ने कुंआ खोदने का फैसला लिया तो उनके परिवार ने उनका साथ नहीं दिया. उन्होंने अकेले दम पर कुंआ खोदने का फैसला लिया. गांव वाले भी उनके इस फैसले को सही नहीं समझ रहे थे. लेकिन जैसे ही पानी निकला तो गांव के लोगों के लिए वो प्रेरणा स्त्रोत बन चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com