मध्यप्रदेश के छतरपुर में ऐसी घटना हुई जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक बुजुर्ग महिला कलेक्टर की गाड़ी के सामने लेट गई. उस वक्त कलेक्टर की गाड़ी के पास काफी भीड़ लगी थी. महिला ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि अधिकारी काम करने के लिए रिश्वर मांग रहे थे. जब महिला को कोई और रास्ता नहीं दिखा तो उसने कलेक्टर की गाड़ी के सामने लेटने का फैसला किया.
अगर ट्रैफिक पुलिस ने आपसे मांगी घूस तो होगा ऐसा...
महिला को गाड़ी के सामने लेटा देख कलेक्टर भी हैरान रह गए. वह अपनी गाड़ी से नीचे आये और महिला की समस्या सुनी. लव-कुशनगर तहसील के गुड़ा गांव की रहने वाली यह महिला अपने पति के नाम दर्ज जमीन का फौती नामान्तरण कराना चाहती है जिसका आवेदन उसने कई बार दिया.
Traffic Rule तोड़ा तो खैर नहीं... पुलिस के कपड़ों पर लगा होगा कैमरा, देना पड़ेगा पूरा चालान
ये हाल हैं इस देश में, बुजुर्ग नामांतरण के कलेक्टर के पैर पड़ रही हैं,इन्हें न्याय मिले @ndtvindia @OfficeOfKNath @ChouhanShivraj @INCMP @BJP4MP pic.twitter.com/QfnTcV4iyw
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) September 4, 2019
भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा पीड़ित महिला से रिश्वत की मांग की गई. जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया और अब कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि आज ही पीड़ित महिला की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं