
Rat save his life sitting on cobra: कहते हैं कि जब मौत सामने खड़ी हो, तब इंसान या जानवर दोनों ही कुछ ऐसा कर जाते हैं, जो कभी सोचा भी नहीं जा सकता. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक चूहे ने सांप के सामने अपनी जान बचाने के लिए जो किया, वो देखकर हर कोई हैरान है.
कोबरा के फन पर बैठकर चूहे ने बचाई अपनी जान (snake head par baitha chuha)
सामान्य तौर पर अगर चूहा और सांप आमने-सामने आ जाएं, तो अंजाम पहले से तय होता है. सांप शिकार करता है और चूहा मारा जाता है, लेकिन इस बार कहानी बिल्कुल उलटी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप अपने फन के साथ खड़ा है और उसी के सिर पर चूहा चढ़ा हुआ है. जी हां, चूहा ठीक सांप के सिर पर बैठा है. सांप को कुछ समझ नहीं आ रहा. वो इधर-उधर देख रहा है, लेकिन उसे यह नहीं पता कि जिसे वो ढूंढ रहा है, वो उसी के सिर पर बैठा है. चूहा धीरे-धीरे सिर से नीचे जाकर फिर ऊपर आ जाता है, ताकि उसकी मौजूदगी सांप को न महसूस हो.
यहां देखें वीडियो
जान बचाने के लिए चुहे सांप के फन की सवारी की, दिलचस्प वीडियो हुआ वायरल pic.twitter.com/ora6z8ZMtt
— Shikhar Baranwal🇮🇳 (@Shikhar_India) July 12, 2025
वायरल वीडियो ने उड़ाए होश (snake and mice video)
लोग इस वीडियो को देखकर चूहे की समझदारी और सूझबूझ की जमकर तारीफ कर रहे हैं. किसी ने लिखा, कमाल का दिमाग है भाई. मौत को चकमा दे दिया. तो किसी ने कहा, जब तक सांसें बाकी हैं, तब तक उम्मीद भी जिंदा है. वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जब जिंदगी की सांसें बची होती हैं, तो मौत भी कदमों के नीचे होती है. यह लाइन इस वीडियो के साथ एकदम फिट बैठती है. यह वीडियो सिर्फ एक चूहे की जान बचाने की कहानी नहीं है, बल्कि एक गहरा संदेश है, कभी हार मत मानो. मुश्किल वक्त में भी अगर सोच सही हो, तो बड़े से बड़ा खतरा भी मात खा जाता है.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं