विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2011

महिला पर्वतारोही की उपलब्धि से पीएम दंग

ईटानगर: पर्वतारोहण में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली अरुणाचल प्रदेश की महिला पर्वतारोही अंशु जमसेनपा को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बधाई दी है। जमसेनपा ने एवरेस्ट की चोटी पर 10 दिनों के भीतर दो बार चढ़ाई कर पर्वतारोहण का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। वह एक ही सत्र में एवरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली विश्व की पहली महिला हैं। जमसेनपा की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, आपने अपनी इस उपलब्धि से पूरे भारत को गौरवान्वित किया है। मैं यह जानकर चकित हूं कि दो बच्चों की एक मां ने 10 दिनों के भीतर दो बार एवरेस्ट की चढ़ाई कर ली। प्रधानमंत्री ने जमसेनपा के साथ अपने निवास पर हुई मुलाकात में यह बातें कहीं। नई दिल्ली में जमसेनपा और अरुणाचल पर्वतारोहण और साहसिक खेल संघ (एएमएएसए) के अध्यक्ष सेरिंग वांगे ने प्रधानमंत्री से उनके आधिकारिक निवास में मुलाकात की थी। वांगे ने बुधवार को इस मुलाकात के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने जमसेनपा को प्रधानमंत्री राहत कोष से वित्तीय सहायता देने की भी पेशकश की है। वांगे चाहते हैं कि जमसेनपा को राष्ट्रीय पुरस्कार मिले, इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री से बात भी की। प्रधानमंत्री ने इसके लिए उन्हें जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अंशु जमसेनपा, पर्वतारोही, एवरेस्ट, विश्व रिकॉर्ड