मां ईश्वर का वह आशीर्वाद हैं, जिनकी जगह कोई दूसरा कभी नहीं ले सकता है और वे अपने बच्चों को अच्छा जीवन देने के लिए कुछ भी कर सकती हैं. इंटरनेट पर ऐसे कई उदाहरण हैं जो दिखाते हैं कि बहुत सी ऐसी मां जिन्होंने अपने बच्चे का भरण-पोषण करने के लिए बहुत सी मुश्किलों का सामना किया और बहुत से मुश्किल काम भी किए हैं.
सोशल मीडिया पर अब एक ऐसी ही मां का वीडियो वायरल है जो एक ई-रिक्शा चलाती (e-rickshaw driver) है. इंस्टाग्राम के साथ-साथ ट्विटर पर भी शेयर किए गए इस वीडियो में महिला को अपने वाहन में बैठे हुए ग्राहकों से बातचीत करते हुए दिखाया गया है. वीडियो को करीब से देखने पर आपको उसकी गोद में एक छोटा बच्चा नजर आएगा. कुछ देर बाद महिला सवारी को बैठाकर वहां से चली जाती है और बच्चे को सावधानी से अपनी गोद में बैठा लेती है.
देखें Video:
हालातों की जलती धूप में
— खामोश कलम🖋️🖋️ (@khamosh_kalam) July 5, 2023
वो हवा सर्द बन जाती है ........
.
.
.
.
वो नाजुक सी दिखने वाली "मां"
औलाद के लिए "मर्द" बन जाती है.......!!!! pic.twitter.com/DdMxNlkWxy
वीडियो को ढेर सारी प्रतिक्रियाएं और व्यूज मिले हैं. लोग महिला का सम्मान करने से पीछे नहीं हटे. कई लोगों ने महिला का पता पूछा ताकि वे उसकी आर्थिक मदद कर सकें. कुछ ने उसके साहस और दृढ़ संकल्प की सराहना की.
टमाटर की हुई चोरी, थाने में महिला किसान ने दर्ज कराया मुकदमा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं