विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2023

खुद मौत का निवाला बनकर हिरण ने बचाई अपने बच्चे की जान, देखें रूला देने वाला वीडियो

होश उड़ा देने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे बच्‍चे को बचाते-बचाते खुद हिरण मां मगरमच्‍छ का निवाला बन गई. इस वीडियो को देखकर यकीनन आपके भी आंखों से आंसू छलक पड़ेंगे.

खुद मौत का निवाला बनकर हिरण ने बचाई अपने बच्चे की जान, देखें रूला देने वाला वीडियो
बच्‍चे को बचाते-बचाते खुद मगरमच्‍छ का निवाला बन गई मां, वीडियो देख छलक जाएंगे आंसू

Mother Deer Sacrifices Herself To Save Baby From Crocodile: जगंल का एक नियम है. हमेशा ताकतवर और खूंखार जानवर अपना दबदबा दिखाते हुए कमजोर जानवरों को अपना शिकार बना लेते हैं. ऐसे में छोटे जानवरों को खुद को जिंदा रखने के लिए हमेशा चौकन्ना रहने की जरूरत होती है. जंगल में चप्पे-चप्पे पर खतरा देखने को मिलता है फिर बात जमीन की हो या फिर पानी की, खतरा हर जगह है. आपने सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ (Crocodile Attacked Deer Video) से जुड़े कई वीडियो देखे होंगे, लेकिन हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर यकीनन आपके आंखों से भी आंसू छलक पड़ेंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि, बच्‍चे को बचाते-बचाते खुद हिरण (Crocodile Attacked  Deer) मां मगरमच्‍छ का निवाला बन गई.

यहां देखें वीडियो

मां ने बच्चे के लिए खुद को कर दिया कुर्बान

इंस्‍टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक मां अपने बच्चे को बचाते-बचाते कैसे मौत को गले लगा बैठी. वीडियो में देखा जा सकता है कि, हिरणों का एक समूह नदी के किनारे से गुजर रहा होता है, तभी हिरण (Deer Crocodile fight viral video) का एक बच्चा तालाब में कूद जाता है और तैरने की कोशिश करने लग जाता है. इस बीच मां की नजर नदी में घूम रहे खूंखार मगरमच्‍छों (magarmach ka video) की टोली पर पड़ती है, जो तेजी से उसके बच्चे की ओर बढ़ते नजर आ रहे थे. डर से घबराई हिरण (Deer) मां बच्चे को बचाने के लिए फुर्ती से नदी में छलांग लगाती है और बच्चे को मगरमच्‍छ (crocrodile video) से बचाने के चक्कर में खुद उसका शिकार बन जाती है. 

बच्चे को बचाने के लिए मां ने दे दी अपनी जान

वीडियो आगे आप देखेंगे कि, पलभर में मगरमच्छ (Deer Crocodile Fight) अपने शिकार के बीच में आई हिरण मां को अपने नुकीले जबड़ों में जकड़ लेता है और पानी के अंदर खींच कर ले जाता है. वीडियो में आगे हिरण का बच्चा नदी के छोर पर नजर आता है और वीडियो यही खत्म हो जाता है. 2 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 2 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.


ये भी देखें- "ओह माय गॉड, बवाल है": पैप्स ने नोरा फतेही और ख़ुशी कपूर से क्या कहा?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com