Mosquito Bite Video: मच्छर....जिनसे हर कोई परेशान रहता है. यह कभी भी, कही भी पहुंचकर लोगों का खून चूसने में एक्सपर्ट होते हैं. इनके काटने से जहां डेंगू, मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है, वहीं इन बीमारियों से लड़ते हुए कई बार लोगों की मौत भी हो जाती है. शाम होते ही मच्छरों का आतंक फैलने लगता है. मच्छरों से बचने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते, लेकिन कई बार हजार कोशिशों के बाद भी ये काट ही लेते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर मच्छर के काटने का एक वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसमें एक मच्छर को खून चूसने के लिए अच्छी-खासी मेहनत करते देखा जा रहा है.
यहां देखें वीडियो
I guess the mosquito is getting old! 😂 pic.twitter.com/jA3Sv0mr6Y
— Figen (@TheFigen_) December 9, 2022
इंटरनेट पर सामने आए इस वीडियो को देखकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे. शायद ही आपने इससे पहले कभी मच्छर का ऐसा कोई वीडियो देखा होगा, जैसा कि इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कैसे एक मच्छर इंसान की चमड़ी में छेद नहीं कर पा रहा है, जबकि वो बार-बार ऐसा करने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है, जैसे कई कोशिशों के बाद मच्छर की हर कोशिश नाकाम हो रही है. वीडियो में मच्छर इंसान की चमड़ी में बार-बार डंक घुसाने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @TheFigen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'मच्छर शायद बूढ़ा हो गया है.' वीडियो में आप देखेंगे कि बार-बार डंक घुसाने के बाद भी मच्छर का डंक इंसान की चमड़ी में घुस नहीं रहा है. वीडियो में मच्छर डंक बार-बार मुड़ते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो को अब तक 760.5K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 9 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं