भारत (India) में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में कई राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है. राज्य सरकारों ने थीम पार्क और स्वीमिंग पूल बंद कर दिए हैं. एक तरफ जहां लोग घर पर हैं, तो बंदर स्वीमिंग पूल (Monkeys Enjoying Swimming) के मजे ले रहे हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में बंदर स्वींमिंग पूल में मस्ती (Monkeys Enjoying In Swimming Pool) करते दिख रहे हैं. आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) ने वीडियो को शेयर कर मजेदार रिएक्शन दिया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कई बंदर स्वीमिंग पूल में नहा रहे हैं. बंदर पानी में कूदते नजर आ रहे हैं. स्वीमिंग पूल में बंदरों के अलावा कोई नजर नहीं आ रहा है. बंदरों ने खुलकर एन्जॉय किया.
आईपीएस ऑफिसर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'नियमानुसार इंसान घर मे रहेंगे, स्वीमिंग पूल्स बंद रहेंगे. तो वानरों के मज़े हैं.'
देखें Video:
नियमानुसार इंसान घर मे रहेंगे, Swimming Pools बंद रहेंगे.
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 5, 2021
तो वानरों के मज़े हैं. #Smile.
Today's #DoseOfPositivity. pic.twitter.com/hxfhZt5Ack
इस वीडियो को उन्होंने 5 मई को शेयर किया है, जिसके कुछ ही घंटे में 2 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 500 से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Omg सर इनको बताओ की बीमार हो जायंगे .... इतना ना enjoy करे
— Pooja yadav (@poojayadavHR) May 5, 2021
ये बता रहें है इंसानो ने अति कर रखी थी अब बैठो घरों के अंदर क्योंकि तुमने हमारे घरों को भी नहीं छोड़ा !
— Rajesh Surana (@rajeshklsurana) May 5, 2021
इनके लिए तो रामराज्य आ गया
— R K JAIN (@RKBOTHRA1) May 5, 2021
असली मजा तो इनका ही चल रहा है
— ABHINAV (@abhinav2304) May 5, 2021
ये भी तो एक कुदरत का करिश्मा हैं।
— ASHOK R KOPNAR (@BHARATIYAFARMER) May 5, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं