
Monkey Sitting On The Shoulder Of Policeman: आए दिन सोशल मीडिया पर बंदरों से जुड़े एक से बढ़कर एक अनोखे वीडियो शेयर किए जा रहे हैं, जिन्हें देखकर कई बार पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें एक नटखट बंद पुलिस स्टेशन में इंस्पेक्टर के सिर से जूं निकालता नजर आ रहा है. वीडियो में बंदर इतनी तेजी से जूं निकाल रहा है, जिसे देखकर लोग मौज लेते हुए कह रहे हैं कि, ऐसा लग रहा है जैसे ये मार्च एंड का टारगेट पूरा कर रहा है. यूं तो यह वीडियो पुराना है, लेकिन एक बार फिर लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है.
'मार्च एंड का टारगेट पूरा'
बता दें कि, सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट नौकरी, दोनों में साल की शुरुआत में जिस टारगेट के साथ कार्य शुरू किए जाते हैं उन्हें मार्च में खत्म करने होते हैं, जिसे मार्च एंड के नाम से जाना जाता है. नौकरी करने वाले लोग जानते हैं, कि इस समय का कितना प्रैशर होता है. इस वीडियो को देखकर उन्हें यही टारगेट टाइम याद आ रहा है.
वीडियो देख लोगों ने ली मौज
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक इंस्पेक्टर कुर्सी पर बैठ-बैठे कुछ जरूरी पेपर वर्क कर रहे हैं और उनके सिर के ऊपर बैठकर बंदर उनके सिर से जूं निकाल रहा है, वो भी काफी तेजी से और पूरे फोकस के साथ. सोशल मीडिया पर जिसने भी ये वीडियो शेयर किया है, उस पर लिखा है कि, ' March closing chal rahi h', जिसका मतलब ये है कि मार्च के महीने का काम खत्म किया जा रहा है.
यहां देखें वीडियो
कमाल का बंदर
अपने पेपर वर्क का काम करते हुए कई बार इंस्पेक्टर बंदर को नीचे उतरने के लिए कहता है, लेकिन बंदर नीचे उतरने का नाम नहीं लेता है और अपने काम में मग्न रहता है. कमाल की बात ये है कि इंस्पेक्टर भी अपना काम नहीं रोकते. वीडियो देखने से साफ लग रहा है कि दोनों पर ही 'मार्च क्लोजिंग' का जबरदस्त प्रेशर है.
लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट
बता दें कि, अब तक बंदर और इंस्पेक्टर के इस वीडियो को लाखों लोगों की ओर से पसंद किया जा चुका है और लोगों ने कई मजेदार कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'नीचे कागजों की कार्रवाई हो रही है और ऊपर सिर की कार्रवाई हो रही है'. वहीं एक अन्य ने लिखा, 'मालिश करवा लो सिर बहुत काम है रे बाबा'. वहीं एक और यूजर ने लिखा, कि वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि 'अधिकारी सिर पर खड़े होकर काम करवा रहे हैं'
लोगों ने कहा- पुरानी लग रही है ये दोस्ती
वीडियो में इंस्पेक्टर के सिर पर बैठा बंदर आराम से जूं निकाल रहा है और इंस्पेक्टर अनकंफर्टेबल भी नहीं हो रहे हैं, जिसे देखकर साफ लग रहा है कि दोनों में गहरी दोस्ती है.
ये भी पढ़ें:-बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, तभी अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं