विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2022

शख्स ने बंदर को दिखाया ऐसा जादू, चकरा गया बंदर का दिमाग, फिर जो किया वो देख हैरान रह जाएंगे आप

चिड़ियाघर के आगंतुक ने अपनी आंखों के सामने पत्ता गायब कर दिया तो बंदर का दिमाग ये देखकर चकरा गया. हैरानी में बंदर अपना मुंह खोले देखता रहा.

शख्स ने बंदर को दिखाया ऐसा जादू, चकरा गया बंदर का दिमाग

मैक्सिमिलियानो इबारा ने कभी नहीं सोचा था, कि उनका 'जादू लोगों को इतना पसंद आएगा कि लोग उसकी तारीफ करते नहीं थकेंगे. टिकटॉक यूजर मेक्सिको में चैपलटेपेक चिड़ियाघर का दौरा कर रहा था, जब उसने एक बंदर के सामने एक साधारण गायब होने वाला जादू दिखाने का फैसला किया. इसके बाद जो हुआ वह वीडियो में कैद हो गया जिसे इंटरनेट पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

ऑनलाइन वायरल हुए वीडियो में इबारा को बंदर के सामने एक पत्ता पकड़े हुए दिखाया गया है, जो अपने कांच के बाड़े के अंदर बैठा था. बंदर, जो कि एक जापानी मकाक है, उसने पहले तो चिड़ियाघर के आगंतुक पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया, इसके बजाय जमीन से कुछ खाने पर ध्यान केंद्रित किया. लेकिन, बंदर का ध्यान तब उधर गया जब इबारा ने अपना हाथ उस पर चलाकर पत्ते को 'गायब' कर दिया.

चिड़ियाघर के आगंतुक ने अपनी आंखों के सामने पत्ता गायब कर दिया तो बंदर का दिमाग ये देखकर चकरा गया. हैरानी में बंदर अपना मुंह खोले देखता रहा. इस पल का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चिड़ियाघर के आगंतुक को बंदर घूरते हुए दिख रहा है. जैसे ही मिस्टर इबारा ने पत्ती को 'फिर से प्रकट' किया, बंदर अपने बाड़े के ऊपर और नीचे दौड़ा और अपना हाथ अपने मुंह पर रख लिया, जैसे कि उसने जो कुछ देखा था, उससे हैरान हो गया हो.

बंदर के इस मजेदार रिएक्शन को अबतक लाखों बार देखा जा चुका है. डेली मेल के मुताबिक, इसे टिकटॉक पर करीब 20 लाख बार देखा जा चुका है, जहां इसे पिछले हफ्ते पहली बार शेयर किया गया था. तब से यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

YouTube  एक यूजर ने कमेंट किया, "यह हैरान करने वाला है, फिर भी बंदरों की बुद्धिमत्ता को देखना आश्चर्यजनक है." दूसरे ने कहा, "वह एक बच्चे की तरह प्यारा है. जबकि एक तीसरे ने कमेंट किया, "यह बहुत प्यारा है. बंदर की प्रतिक्रिया खुश करने वाली है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com