विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2021

लाइव मैच के दौरान अचानक मैदान में घुस गया दो साल का बच्चा, पकड़ने के लिए दौड़ी मां फिसलकर गिरी और फिर - देखें Video

दो साल बच्चा लाइव मैच के दौरान दौड़ते हुए मैदान में पहुंच गया. फुटबॉल मैच के दौरान मैदान पर ऐसा अनोखा नजारा शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. जिसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी को कंट्रोल ही नहीं कर पा रहे हैं.

लाइव मैच के दौरान अचानक मैदान में घुस गया दो साल का बच्चा, पकड़ने के लिए दौड़ी मां फिसलकर गिरी और फिर - देखें Video
लाइव मैच के दौरान अचानक मैदान में घुस गया दो साल का बच्चा

बच्चों के संभालना एक बड़ा ही मुश्किल काम है और वो भी तब जब आपका बच्चा काफी छोटा हो. क्योंकि छोटे बच्चे भागकर कहीं भी पहुंच जाते हैं और कुछ भी उठाकर अपने मुंह में डालने लगते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ एक महिला के साथ जब उसका दो साल बच्चा लाइव मैच के दौरान दौड़ते हुए मैदान में पहुंच गया. फुटबॉल मैच के दौरान मैदान पर ऐसा अनोखा नजारा शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. जिसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी को कंट्रोल ही नहीं कर पा रहे हैं. देखते ही देखते ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

दरअसल, इस वीडियो में  नजर आ रहे दो साल के बच्चे ने अपनी मां को फुटबॉल मैदान का पूरा चक्कर लगवा दिया. एफसी सिनसिनाटी और औरलैंडो सिटी के बीच खेले जा रहे इस मैच के दौरान अचानक से एक छोटा बच्चा मैदान पर दौड़ने लगता है. सभी फुटबॉलर उसे देख हैरान रह जाते हैं. ये वीडियो तब ज्यादा फनी हो जाता है, जब बच्चे की मां उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे भागती है. जैसे ही वो बच्चे को पकड़ती है, खुद भी मैदान पर ज़ोर से फिसल जाती है. लेकिन, वो तुरंत उठती है और बच्चे को लेकर वापस आने लगती है.

मेजर लीग सॉकर के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए गए इस वीडियो का कैप्शन भी बड़ा मजेदार है. कैप्शन में लिखा है, कि मैदान में घुसपैठ करने वाली इस मां और बच्चे के लिए आज का दिन बेहद यादगार रहा है.

देखें Video:

इसके अलावा फोटोग्राफर सैम ग्रीन ने भी मां और बेटे की बड़ी ही शानदार सी एक फोटो भी शेयर की है. जिसमें इनका चेहरा भी साफ-साफ दिखाई दे रहा है. तस्वीर में मां अपने बच्चे को गोद में उठाकर मैदान से बाहर लेकर जाती दिखाई दे रही है. मां और बच्चे की ये फोटो और वीडियो दोनों ही सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देखने के बाद इस पर लोग मजेदार रिएक्शंस दे रहे हैं. एक यूजर ने मजाक में लिखा, कि ये बच्चा, दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला बच्चा है. दूसरे ने लिखा, मां भी बढ़िया दौड़ी लेकिन उसने बच्चे को पकड़ने के लिए स्लाइड टैकल क्यों किया, इसके लिए तो उसे येलो कार्ड मिलना चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com