विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2023

न पति, न रिश्तेदार, अकेले ही डिनर निकल पड़ी ये सात महिलाएं, इनकी ड्रेसेस पर अटकी हर किसी की नजर

एक महिला ने अपनी चार बेटियों और दो बहुओं के साथ वेडिंग ड्रेस को दोबारा एक साथ पहनने का मन बनाया और फिर जो हुआ वो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

न पति, न रिश्तेदार, अकेले ही डिनर निकल पड़ी ये सात महिलाएं, इनकी ड्रेसेस पर अटकी हर किसी की नजर
वेडिंग गाउन पहन सड़कों पर घूमती दिखी ये महिलाएं

हर लड़की या महिला के लिए उनकी शादी का जोड़ा बेहद खास होता है. हालांकि, इस बात का मलाल रह जाता है कि महिलाएं अक्सर अपने शादी के जोड़े को दोबारा पहन नहीं पातीं, ऐसे में टेक्सास की एक महिला, अपनी चार बेटियों और दो बहुओं के साथ इसे दोबारा एक साथ पहनने का मन बनाया और फिर जो हुआ वो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इन महिलाओं ने अपने वेडिंग गाउन में डिनर पर जाने का फैसला किया, उनके डिनर आउटिंग की तस्वीरें और वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं.

यहां देखें पोस्ट

थम गई हर किसी की नजरें

एलेक्सिस ह्यूस्टन ने 19 मई को एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, ‘हमने फैसला किया कि हमारे पास जो सबसे महंगी ड्रेसेस थीं, वे हमारे जीवन में सिर्फ एक दिन से अधिक समय तक पहनने और आनंद लेने के लायक थीं.' वीडियो में सात महिलाएं वेडिंग गाउन पहन सड़कों पर चलती और रेस्टोरेंट में डिनर करती नजर आ रही हैं और झूमती-नाचती दिखाई पड़ रही हैं. इनमें से कुछ की गोद में छोटे-छोटे बच्चे भी नजर आ रहे हैं और ये सभी साथ में जमकर मस्ती करती दिख रही हैं.

लोग बोले- आखिर मां कौन है

वीडियो को इंस्टाग्राम पर 4.8 मिलियन बार देखा जा चुका है और 4 लाख 14 हजार से अधिक लाइक्स इस पर अब तक आ चुके हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग इसे बेहद क्यूट बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वास्तव में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मां कौन है, क्योंकि आप सभी यंग लग रही हैं.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'आश्चर्य है आप सभी अपनी इन ड्रेसेस मे फिट आ रही हैं.' वहीं तीसरे ने लिखा, 'उम्मीद करती हूं कि आप महिलाएं हमेशा अपना जीवन ऐसे ही मजे लेकर जीती रहेंगी.'

ये भी देखें- सारा अली खान ने पैपराजी के साथ की गपशप, जरा हटके जरा बचके देखने का किया अनुरो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: