आज कल हर बदलते दिन के साथ फैशन भी बदल रहा है. ऐसे में कई बार फैशन शोज के दौरान मॉडल्स के अतरंगी कपड़े देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. कभी कोई सिर पर बाल्टी पहन कर आ जाता है, तो कभी किसी के कपड़े ऐसे आड़े-टेढ़े स्टाइल में कटे होते हैं कि, उसे समझ पाना मुश्किल होता है. रैंप पर वॉक करते एक ऐसे ही मॉडल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके कपड़े देखते ही देखते गायब होते जाते हैं और वह बड़े ही आराम से वॉक करता जाता है.
कमाल का है ये फैशन
Matthieu Bobard Deliere नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मेल मॉडल ने सफेद रंग की टीशर्ट और पैंट के ऊपर नेवी ब्लू कलर का स्वेटर का सेट पहना हुआ है, लेकिन उसके स्वेटर के धागे निकले हुए हैं और वह पीछे से खींचते जा रहे हैं और ऊन निकलने की वजह से स्वेटर खुलता जा रहा है. मॉडल जैसे-जैसे रैंप पर आगे बढ़ता है उसके शरीर से स्वेटर गायब होते जाते हैं और आखिर में पूरी तरह हट जाते हैं.
यहां देखें वीडियो
28 मिलियन लोगों ने देखा वीडियो
वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है, महज 4 दिनों में इसे 28 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 7 लाख 60 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, क्या मैं अकेला हूं जो यह जानने को उत्सुक हूं कि मंच के पीछे क्या हो रहा है? क्या या कितने लोग और कितनी तेजी से उस सूत को खींच रहे हैं. दूसरे ने लिखा, ये बड़ा ही कूल है. वहीं एक अन्य ने लिखा, ऐसा सड़क पर हो जाए तो.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं