
सुडान की रहने वाली 19 साल की अनोक याई की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
19 साल की कॉलेज स्टूडेंट को मिला मॉडलिंग के लिए ऑफर.
फोटोग्राफर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी फोटो.
उनकी फोटो को एक ही दिन में 11 हजार लोगों ने लाइक किया.
पढ़ें- धोनी ने तीन साल बाद किया ऐसा ट्वीट लाइक जिसे देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
पार्टी में फोटोग्राफर ने क्लिक की फोटो
सुडान की रहने वाली 19 साल की अनोक याई अमेरिका के वॉशिंग्टन की हॉवर्ड यूनिवर्सिटी की होमकमिंग फेस्टिवल में पहुंची थी. जहां कुछ फोटोग्राफर्स घूम रहे थे. तभी एक फोटोग्राफर ने इनको पने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर दी. देखते ही देखते ये फोटो तेजी से वायरल हो गई. बॉस्टन ग्लोब की खबर के मुताबिक, फोटोग्राफर ऐसी लड़की की तलाश में था जिसने सबसे खूबसूरत आउटफिट पहना हो. जिसके बाद उन्होंने अनोक की फोटो अपलोड की.
पढ़ें- जुड़वां भाइयों ने की जुड़वां बहनों से शादी, वीडियो देखकर हो जाएंगे कंफ्यूज
फोटो वायरल हुईं तो घबरा गईं अनोक
पार्टी से लौटने के बाद जब अनोक घर लौंटी तो उनके फोन पर मैसेज वाइब्रेट होता रहा. उनको समझ नहीं आ रहा था कि आखिर लोग उनकी फोटो को क्यों लाइक कर रहे हैं. जिसके बाद उनको पता लगा कि उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
पढ़ें- जिसने खोला पीएम मोदी के चमकते चेहरे का राज, जानिए उसके बारे में सबकुछ
उन्होंने कहा- ''पहली बार मुझे लगा कि किसी ने मेरा मीम बनाकर डाला है. कई लोग मेरी फोटो पर मॉडलिंग एजेंसियों को टैग कर मुझे हायर करने की रिक्वेस्ट कर रहे थे. नतीजा ये हुआ कि मैं अब मॉडल बन चुकी हूं.'' बता दें, उनकी फोटो को एक ही दिन में 11 हजार लोगों ने लाइक किया.
S I G N E D — @anok_yai has signed with Next Management worldwide. Please join us in welcoming Anok! pic.twitter.com/razxjEASy5
— Next Models (@NextModels) October 31, 2017
खुद की फोटो पसंद नहीं आई थी अनोक को
अनोक ने बताया- ''जब मैंने पहली बार फोटो इंस्टाग्राम पर देखी तो मुझे फोटो इतनी अच्छी नहीं लगी. फोटो ठीक-ठाक ही थी लेकिन लोगों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया. उसके लिए उनका शुक्रिया.'' पिछले महीने ही मॉडलिंग एजेंसी नेकस्ट मॉडल ने उन्हें साइन किया है. जिसके बाद उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं