विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2011

शेयर बाजार हर मिनट गंवा रहा है 100 करोड़ रुपये

New Delhi: शेयर बाजारों में मंदी निवेशकों पर काफी भारी पड़ रही है और इस साल अभी तक, कारोबार के प्रत्येक मिनट में निवेशकों का औसतन 100 करोड़ रुपये डूब रहा है। 2011 की शुरुआत से लेकर अब तक सेंसेक्स 3,000 से अधिक अंक टूट चुका है और सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट चुका है। एक करोड़ से थोड़े अधिक निवेशकों ने शेयर बाजार में पैसा लगा रखा है और इनकी कुल संख्या को देखते हुए प्रत्येक निवेशक को औसतन 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसी तरह, सेंसेक्स 2010 के अंत में 20,509.09 अंक से टूटकर अब 17,463.04 अंक पर आ चुका है। इस दौरान निवेशकों का कुल धन 72,96,725.79 करोड़ रुपये से घटकर 61,94,190. 42 करोड़ रुपये पर आ गया। 2011 में अभी तक 28 कारोबारी सत्रों में कुल 182 घंटे या 10,920 मिनट कारोबार हुए और प्रत्येक कारोबारी दिन का औसत नुकसान 39,376 करोड़ रुपये रहा। इस तरह से कारोबार के प्रत्येक मिनट में निवेशकों को औसतन 100.96 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शेयर बाजार, निवेशक, स्टॉक मार्केट, सेंसेक्स, निफ्टी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com