विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2021

मीराबाई चानू ने दो साल के लंबे इंतज़ार के बाद खाया घर का खाना, तो लोगों ने कही दिल जीत लेने वाली बात - देखें Photo

अब सोशल मीडिया पर मीराबाई की एक नई फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में मीराबाई अपने घर का खाना खाते हुए नजर आ रही है. मीराबाई चानू घर का खाना खाते हुए अपनी ये तस्वीर खुद अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है.

मीराबाई चानू ने दो साल के लंबे इंतज़ार के बाद खाया घर का खाना, तो लोगों ने कही दिल जीत लेने वाली बात - देखें Photo
मीराबाई चानू ने दो साल के लंबे इंतज़ार के बाद खाया घर का खाना

भारत की वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai chanu)ने टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics) में इतिहास रच दिया. उन्होंने 49 किलोग्राम कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया. उनकी इस जीत के साथ ही भारत ने पदक तालिका में अपना खाता खोला था. साल 2016 में रियो ओलंपिक्स के बाद मीराबाई चानू बिल्कुल टूट चुकीं थीं. लेकिन, टोक्यो में उनकी इस जीत ने सबको बता दिया कि उन्होंने कभी हार नहीं मानी. देशभर में उनकी जीत से खुशी का माहौल है. देशभर की लड़कियां उन्हें अपना आदर्श मान रही हैं.

देखें Photo:

सोशल मीडिया पर भी मीराबाई के ही चर्चे हैं. हर रोज़ उनकी एक न एक तस्वीर वायरल होती रहती है. वहीं, अब सोशल मीडिया पर मीराबाई की एक नई फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में मीराबाई अपने घर का खाना खाते हुए नजर आ रही है. मीराबाई चानू घर का खाना खाते हुए अपनी ये तस्वीर खुद अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘वो मुस्कान जब आप 2 साल बाद घर का खाना खाते हैं.'

ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो पर अबतक एक लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग मीराबाई चानू की सादगी की तारीफ कर रहे हैं. साथ ही फोटो पर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, राष्ट्र का गौराव. दूसरे यूजर ने लिखा- ये है भारत की खूबसूरती.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: