विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 08, 2023

खुद को समझते हैं मैथ्स के मास्टर तो इस सवाल का दें जवाब, सोशल मीडिया पर लगी इस पहेली को सुलझाने की होड़

खुद को मैथ्स का मास्टर समझते हैं और दिमाग का दम भरते हैं तो इस पहेली को सुलझाएं. इस पोस्ट में तीन नंबर नजर आ रहे हैं, जिन्हें माचिस की तीली से बनाया गया है, पहेली ये है कि इनमें से किसी दो तीलियों को हटा कर इस संख्या को बड़ा बनाना है.

Read Time: 3 mins
खुद को समझते हैं मैथ्स के मास्टर तो इस सवाल का दें जवाब, सोशल मीडिया पर लगी इस पहेली को सुलझाने की होड़
माचिस की तीलियों से बना ये पजल घुमा देगा सिर, क्या आप कर पाए सॉल्व.

Can You Solve This Viral Matchstick Puzzle: सोशल मीडिया (social media) पर अक्सर ऐसी पहेली (puzzle) सामने आ जाती है, जो दिमाग को उलझा कर रख देती है. एक ऐसी ही पहेली ट्विटर (Twitter) यानी एक्स (X) पर सामने आयी है, जिसे देखकर आप भी नंबरों के जाल में उलझ जाएंगे. खुद को मैथ्स (maths puzzle) का मास्टर समझते हैं और दिमाग का दम भरते हैं, तो इस पहेली (Viral Challenge) को सुलझा कर दिखाएं. इस पोस्ट में तीन नंबर नजर आ रहे हैं, जिन्हें माचिस की तीली (Optical Illusion Test) से बनाया गया है, पहेली (Brain Teaser) ये है कि इनमें से किसी दो तीलियों को हटा कर इस संख्या (optical illusions puzzles) को बड़ा बनाना है और बताना है कि इनसे सबसे बड़ी संख्या क्या हो सकती है.

यहां देखें पोस्ट

कैसे है ये पहेली

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (ट्विटर) पर साइंस गर्ल नाम के अकाउंट से इसे पोस्ट (Mind Games) किया गया है और इस पर लिखा है कि, आप दो माचिस की तीलियों (Matchstick Puzzle) को हटा कर कौन सी सबसे बड़ी संख्या बना सकते हैं. पोस्ट में दी गई संख्या 508 है, जिसे कुल 18 तीलियों को मिलाकर बनाया गया है. इनमें से दो तीलियों (Challenging Logic Puzzle) को हटा कर सर्वाधिक नंबर बनाना है.

लोगों ने दिए अलग-अलग जवाब

इस पोस्ट को अब तक 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं लोग अपने दिमाग (Brain Teaser Challenge) पर जोर देकर अपने-अपने हिसाब से हाईएस्ट नंबर बता रहे हैं. एक यूजर ने जवाब में 1503 लिखा, तो एक ने 15118. वहीं किसी ने 999 नंबर बताया तो किसी ने 8118. एक यूजर ने डेमो देते हुए बताया कि, दो तीलियों को निकाला गया तो सबसे बड़ी संख्या 51181 होगी. इसके अलावा बहुत से यूजर्स ने इस पहेली (Viral Social Media Trend) को देख सिर पीट लिया और इमोजी शेयर की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
40 हजार फीट की ऊंचाई पर फैंस ने कुछ इस तरह मनाया भारत की जीत का जश्न, देखें VIDEO
खुद को समझते हैं मैथ्स के मास्टर तो इस सवाल का दें जवाब, सोशल मीडिया पर लगी इस पहेली को सुलझाने की होड़
बैलेंस खोते ही पलट गया ओवरलोड ट्रक, सैकड़ों बोरियों के नीचे दब गया सड़क किनारे बैठा बेजुबान, VIDEO देख फूटा लोगों का गुस्सा
Next Article
बैलेंस खोते ही पलट गया ओवरलोड ट्रक, सैकड़ों बोरियों के नीचे दब गया सड़क किनारे बैठा बेजुबान, VIDEO देख फूटा लोगों का गुस्सा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;