क्रिसमस (Christmas 2018) हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. आज के दिन ईसा मसीह के जन्म की खुशी में क्रिसमस डे (Christmas Day 2018) मनाया जाता है. क्रिसमस (Merry Christmas) पर लोग चर्च में प्रेयर करते हैं. ईसाई धर्म के अनुसार ईसा मसीह (Jesus Christ) परमेश्वर के पुत्र थे. उन्हें मृत्यु दंड इसलिए दिया गया था क्योंकि वो अज्ञानता के अंधकार को दूर करने के लिए लोगों को शिक्षित और जागरुक कर रहे थे. उस वक्त यहूदियों के कट्टरपंथी रब्बियों यानी कि धर्मगुरुओं ने यीशु का पुरजोर विरोध किया. कट्टरपंथियों ने उस समय के रोमन गवर्नर पिलातुस से यीशु की शिकायत कर दी. रोमन हमेशा इस बात से डरते थे कि कहीं यहूदी क्रांति न कर दें. ऐसे में कट्टरपंथियों को खुश करने के लिए पिलातुस ने यीशु को क्रॉस पर लटकाकर जान से मारने का आदेश दे दिया. क्रिसमस (Happy Christmas) के दिन पार्टी और बच्चों को गिफ्ट देते हैं. क्रिसमस के दिन एक दूसरे को शुभकामनाएं भी दी जाती हैं. इस दिन सभी की छुट्टी (Happy Holidays) होती है. ऐसे में लोग घूमने भी जाते हैं. लोग वाट्सऐप पर क्रिसमस पर अपना स्टेटस भी लगाते हैं.
Christmas messages, Christmas Whatsapp Status, Christmas wishes:
देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तौफे खुशियों के दे जायेगा!
चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने आस्मां को सजाया है,
लेकर तौफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है
सबके दिलों में हो सके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम,
क्रिसमस में हम सब करें Welcome
रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये,
क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये,
सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवायें,
और हर दिन आप नए-नए तौफे पायें!
हैप्पी क्रिसमस 2018
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह
क्रिसमस की बधाइयां
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं