विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2021

मिलिए दुनिया के सबसे लंबी नाक वाले इंसान से, गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इनका नाम दर्ज़ है

मिलिए दुनिया के सबसे लंबी नाक वाले इंसान Mehmet Özyürek से. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में इनका नाम भी दर्ज़ है. लगातार 11 साल से ये लंबी नाक वाले इंसान बने हुए हैं. मेहमेट ओजयूरेक तुर्की के रहने वाले हैं. वर्तमान में इनकी उम्र 71 साल है.

मिलिए दुनिया के सबसे लंबी नाक वाले इंसान से, गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इनका नाम दर्ज़ है

मिलिए दुनिया के सबसे लंबी नाक वाले इंसान Mehmet Özyürek से. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में इनका नाम भी दर्ज़ है. लगातार 11 साल से ये लंबी नाक वाले इंसान बने हुए हैं. मेहमेट ओजयूरेक तुर्की के रहने वाले हैं. वर्तमान में इनकी उम्र 71 साल है. इनकी नाक लंबी होने के कारण पूरी दुनिया (Longest nose on a living person) में ये फेमस हैं. जो कुदरत की मेहरबानी से प्रसिद्ध हो रहे हैं.

देखा जाए तो मेहमेट इन दिनों सोशल मीडिया पर ख़ूब छाए हुए हैं. अमेरिका से लेकर जापान तक लोग उनकी चर्चा कर रहे हैं. मेहमेट को दुनिया में सबसे लंबी नाक के लिए जाना जाता है. उनकी नाक दुनिया में सबसे बड़ी तो है ही इसके साथ ही ये लगातार लंबी भी होती जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार इनकी नाक करीब 3.5 इंच (8.8 सेंटीमीटर) लंबी है. द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में जीवित व्यक्तियों में मेहमट जितनी लंबी नाक किसी शख्‍स के पास नहीं है. इस बात की जानकारी गिनीज वर्ल्‍ड रेकॉर्ड्स ने खुद दी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mehmet Özyürek, लंबी नाक वाला इंसान, Longest Nose On A Living Person